नक्सल की दहशत पर बनी फिल्म सामना रिलीज
झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी ने बुधवार को शॉर्ट फिल्म सामना को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया.
माेबाइल से हुई है फिल्म की शूटिंग रांची. झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी ने बुधवार को शॉर्ट फिल्म सामना को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया. संस्था सह फिल्म के निर्देशक राजीव सिन्हा ने बताया कि शॉर्ट फिल्म राज्य में हुई नक्सल घटना का रूपांतरण है. इस फिल्म के जरिये यह दर्शाने की कोशिश की गयी है कि राज्य के ग्रामीण आदिवासी कैसे नक्सली बन जाते थे और उनकी लड़ाई सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर क्या थी. इस फिल्म में राज्य के एक फॉरेस्ट अधिकारी और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना को दर्शाया गया है. यह घटना जंगल में तक हुई थी जब अधिकारी पेड़ों की नापी के लिए एक गांव गये थे. राजीव सिन्हा ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग मोबाइल कैमरा से की गयी है. मुख्य कलाकार के रूप में अरुण सिंह, अब्दुल तौफिक, सूरज पारया, निकेश तिग्गा, रोशन कालिंदी, सुप्रिया कुमारी, मोंटी रॉक और जितेंद्र प्रताप श्रीवास्तव दिखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है