Ranchi News : सदर अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड अवार्ड मिला
Ranchi News : सदर अस्पताल रांची को कायाकल्प पुरस्कार के बाद नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (इन्क्वास) अवार्ड मिला है. इस पुरस्कार के तहत सदर अस्पताल को तीन साल तक 50-50 लाख रुपये मिलेंगे.
रांची. सदर अस्पताल रांची को कायाकल्प पुरस्कार के बाद नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (इन्क्वास) अवार्ड मिला है. इस पुरस्कार के तहत सदर अस्पताल को तीन साल तक 50-50 लाख रुपये मिलेंगे. इसके बाद केंद्रीय टीम दोबारा निरीक्षण करने आयेगी और सब कुछ सही होने पर अगले तीन साल तक भी यह राशि मिलती रहेगी. यहां बता दें कि सदर अस्पताल को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए पिछले एक महीना में इको फ्रेंडली हॉस्पिटल अवार्ड और लक्ष्य अवार्ड भी मिला है.
अवार्ड में डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों का सहयोग रहा
सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और उपाधीक्षक डॉ विमलेश कुमार ने बताया कि इस अवार्ड में हमारे सभी डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों का सहयोग रहा है. इस उपलब्धि में हर स्तर पर बेहतर कार्य की समीक्षा की गयी है. इसके लिए डॉ एवीके बाखला, डॉ स्वेता लाल, डॉ अनुभि, डॉ रश्मि प्रसाद सहित सभी पारा मेडिकल, नर्सिंग स्टॉफ और हाउस कीपिंग कर्मचारियों की टीम ने संयुक्त रूप से प्रयास किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है