रांची के सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए करनी होगी जेब ढीली, ये है नयी दर
जारी आदेश के तहत नयी दर पांच जनवरी से लागू होनी है, हालांकि पोर्टल पर अपलोड होने में लगने वाले विलंब के चलते इसमें एक दो दिनों की देरी हो सकती है.
Jharkhand News: सदर अस्पताल में इलाज कराना और पैथोलॉजी जांच कराना जल्द ही महंगा हो जायेगा. अस्पताल प्रबंधन ने रेट रिवाइज से जुड़ा आदेश दो जनवरी को जारी कर दिया है. पहली बार मरीजों के लिए सिंगल रूम की व्यवस्था की गयी है, जिसके लिए उनसे 1000 रुपये चार्ज वसूला जायेगा. पहले डबल रूम शेयरिंग के लिए 300 रुपये चार्ज किया जाता था, अब उन्हें इसके लिए 500 रुपये देने होंगे.
जारी आदेश के तहत नयी दर पांच जनवरी से लागू होनी है, हालांकि पोर्टल पर अपलोड होने में लगने वाले विलंब के चलते इसमें एक दो दिनों की देरी हो सकती है. एनआइसी के नोडल पदाधिकारी ने नये रेट चार्ट को ई-हॉस्पिटल पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी प्रस्ताव को क्लाउड सिस्टम पर अपलोड करने के लिए भेज दिया है. संशोधित दरों के मुताबिक ओपीडी में इलाज कराने के लिए पंजीयन शुल्क के तौर पर पांच की जगह अब 10 रुपये की पर्ची कटेगी. वैसे, पैसे बढ़ाकर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा किया जा रहा है.
91 तरह की पैथोलॉजी टेस्ट के लिए रिम्स की तर्ज पर शुल्क :
पांच दिसंबर को उपायुक्त सह जिला अस्पताल प्रबंधन समिति गवर्निंग बॉडी ने दरों को बढ़ाने की मंजूरी दी थी. इसके बाद क्रमशः 12 और 19 दिसंबर को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की बैठक में इस आदेश को पारित कर दिया गया था.
वहीं, सदर अस्पताल के पैथोलॉजी टेस्ट की दरों को रिम्स की तर्ज पर रखा गया है. अब मरीजों को यहां 91 तरह की जांच कराने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा. रिम्स में ब्लड, यूरिन और स्टूल व अन्य तरह के टेस्ट के लिए जितने पैसे खर्च करने होते हैं, अब उतने पैसे ही सदर अस्पताल में देने होंगे.
91 तरह की पैथोलॉजी जांच भी होगी महंगी
रेडियोलॉजी टेस्ट (रुपये में)
सीटी स्कैन एंकल 1400
सीटी स्कैन ब्रेन कंट्रास्ट 1000
सीटी स्कैन ब्रेन एंड ऑर्बिट 1250
इसीजी 16
टीएमटी 400
इको 180
होल्टर 600
सदर अस्पताल में जांच की नयी दर (रुपये में)
जांच नयी दर
यूरीन क्रिटनीन 27
सीआरपी 100
एलडीएच 54
लिपिड प्रोफाइल टोटल 183
विटामिन बी12 225
एचसीजी 260
विटामिन डी3 495
कोर्टिसोल 206
डी डायमर टेस्ट 360
जांच नयी दर
डेंगू 27
सीरम कैल्सियम 30
सिरम एल्बुमिन 15
सीरम फास्फेट 15
एसजीओटी 15
एसजीपीटी 15
एलएफटी 200
लिपिड प्रोफाइल 200
ब्लड यूरिया 10