अंचल अधिकारी लंबित म्यूटेशन का जल्द करें निपटारा : एसडीओ

सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने सोमवार को रातू अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. सुबह 11:45 बजे रातू प्रखंड कार्यालय पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:16 PM

सदर एसडीओ ने किया रातू प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण प्रतिनिधि, रातू सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने सोमवार को रातू अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. सुबह 11:45 बजे रातू प्रखंड कार्यालय पहुंचे. प्रखंड कार्यालय आते ही सर्वप्रथम उन्होंने बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया से बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने की स्थिति, मंईयां सम्मान योजना व मनरेगा के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली. बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरने आई महिलाओं से भी बातचीत की. प्रखंड कार्यालय समेत पूरे मुख्यालय का भ्रमण किया. कार्यालय में रखे अनावश्यक कचरों को तत्काल साफ करने का निर्देश दिया. अंचल अधिकारी रवि कुमार से उन्होंने लंबित म्यूटेशन समेत राजस्व कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. लंबित म्यूटेशन का तत्काल निपटारा करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड परिसर में रातू थाना की ओर से जब्त वाहनों के अव्यवस्थित तरीके से रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की. पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों से तत्काल हटाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने पुराने कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया. राज्य आजीविका मिशन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कर्मियों से जानकारी ली. दो घंटे के अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम में उन्होंने प्रखंड में पर्यटन के लिए संभावित स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version