Loading election data...

Jharkhand news: सदगुरु ऋतेश्वर जी महाराज बोले- सनातन संस्कृति के बिना विकसित भारत की कल्पना अधूरी

jharkhand news: रांची पहुंचे श्री आनंदधाम के प्रमुख सदगुरु ऋतेश्वर जी महाराज ने कहा कि देश में शिक्षा के विकास के लिए सनातन बोर्ड का निर्माण जरूरी है. वहीं, कहा कि सनातन संस्कृति के बिना विकसित भारत की कल्पना अधूरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2022 8:12 PM

Jharkhand news: झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे श्री आनंदधाम के प्रमुख सदगुरु ऋतेश्वर जी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति के बिना विकसित भारत की कल्पना करना अधूरी है. कहा कि सनातन संस्कृति हमें एकजुट करती है और विघटन से हमें दूर रखती है. रविवार को होली महा महोत्सव के समापन के अवसर पर फिरायालाल बैंक्वेट हॉल परिसर में सदगुरु ऋतेश्वर जी महाराज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा.

सनातन बोर्ड का हो निर्माण

सद्गुरु ऋतेश्वर जी महाराज ने कहा कि देश में शिक्षा के विकास के लिए सनातन बोर्ड का निर्माण किया जाये. मैकाले की शिक्षा पद्धति से देश का विकास नहीं हो सकता है. कहा कि संघर्ष में जीवन नहीं है. आनंद में जीवन समाहित है. हम यदि खुश रहेंगे, तभी अपने जीवन को बेहतर तरीके से सुखमय रहकर जी सकते हैं.

द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री की मांग करेंगे

इस दौरान सद्गुरु ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार से फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग करेंगे. पहली बार कलाकारों ने कश्मीर की यथार्थ से लोगों को रूबरू कराया है.

Also Read: इटखोरी पहुंचे जैन मुनि विशुद्ध सागर जी महाराज, बोले- विनाश का कारण है छल-कपट की संपत्ति, इससे रहें दूर

7 दिनों का शिविर लगेगा

उन्हांने कहा कि रांची में जल्द ही एक सप्ताह का शिविर लगेगा. इस शिविर में लोगों को मानसिक अवसाद से कैसे दूर रहे इसके बारे में रहस्य की बातोंं को बताया जायेगा, क्योंकि वर्तमान में देश में सबसे अधिक लोग मानसिक रोग से पीड़ित है अौर मानसिक रोग का इलाज एलौपेथिक में नहीं है. कहा कि सिर्फ प्राचीन विद्या के सहारे कुछ दिनों के अंदर इस पर काबू पाया जा सकता है.

हिंदू कोई धर्म नहीं है

हिंदू कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह एक जीवन पद्धति है जो लोगों को जीवन जीने की कला सिखाता है. यह एक ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों की आदर करता है, तभी तो विदेश में भी बैठे विदेशी हमारे मंत्र का जाप कर अपने जीवन को आनंदित करते हैं. वर्तमान में चल रहे रूस और यूक्रेन के युद्ध में भी कई सैनिक हरे रामा हरे कृष्णा का जाप करते दिखे. उन्हें भरोसा है कि इससे वे सब कुछ हासिल कर सकते हैं. इससे पूर्व पाटलिपुत्रा धर्म क्षेत्र के धर्माधिकारी अनुभवानंद ने गुरु जी का परिचय कराया. उन्होंने कहा कि गुरु जी के सानिध्य में यहां आयोजित होली महोत्सव सबके आशीर्वाद से सफल रहा.

कौन है सदगुरु ऋृतेश्वर जी महाराज

श्री आनंदमधाम के प्रमुख सदगुरु ऋृतेश्वर जी महाराज ना सिर्फ सनातन धर्म के अच्छे जानकार हैं, बल्कि आध्यात्मिकता और विज्ञान से लेकर मेडिकल के क्षेत्र में भी उनकी ज्ञान अद्भूत है. इस कारण से ना सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी उनकी कई शाखाएं कार्यरत है. उन्होंने कहा कि मेरी समझ में आनंद ही श्रीकृष्ण है और श्रीकृष्ण ही आनंद है. जो कुछ भी तू करता है, उसे भगवान के अर्पण करता चल. ऐसा करने से सदा जीवन-मुक्त का आनंद अनुभव करेगा.

Also Read: Jharkhand News: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उत्कलीय ब्राह्मण समाज के 11 ब्रह्मकुमारों का हुआ उपनयन संस्कार

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version