Ranchi news : इस चुनाव में फतवा पर भारी रहेगा भगवा : प्रतुल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने चंदनकियारी में की प्रेस वार्ता. कहा : चंदनकियारी में अमर बाउरी को अपार जन समर्थन मिल रहा है.
रांची/चंदनकियारी. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को चंदनकियारी में प्रेस वार्ता में कहा कि इस विधानसभा चुनाव में मौलाना और उलेमाओं द्वारा इंडिया गठबंधन के समर्थन में लगातार फतवा जारी हो रहा है. लेकिन, फतवा पर भगवा भारी रहेगा. कहा : भगवा शौर्य का प्रतीक है और सनातनी आस्था से जुड़ा है. कुछ मुल्लाओं ने फतवा जारी कर सनातनी के स्वाभिमान को ललकारा है. इसका फैसला चुनाव में हो जायेगा. प्रतुल ने कहा कि चंदनकियारी में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को अपार जन समर्थन मिल रहा है.
झारखंड में चल रही परिवर्तन की हवा
प्रतुल ने कहा पांच वर्षों तक हेमंत सरकार ने सिर्फ तुष्टीकरण की नीति अपनायी. हिंदू फल दुकान लिखने पर लोगों को जेल भेजा गया. सामान्य विद्यालयों को उर्दू विद्यालय बना दिया गया. मुस्लिम इलाके में रविवार की छुट्टी बदलकर शुक्रवार कर दी गयी. प्रतुल ने कहा कि झारखंड में इस बार परिवर्तन की हवा बह रही है. लोग हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तत्पर हैं. मौके पर राहुलनाथ शाहदेव, मृत्युंजय मुखर्जी, विकास कुमार चौधरी, बंसी सेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है