रांची. श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में बैकुंठोत्सव के अवसर पर चतुर्दिवसीय श्रीविष्णु सहस्त्रनाम अर्चना अनुष्ठान के पहले दिन गुरुवार को नाममंत्र से मंदिर परिसर गूंज उठा. मंदिर संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राम अवतार नारसरिया और शारदा नरसरिया आदि से मनोकामना सिद्धि पात्र स्पर्श कराकर संकल्प हुआ. इसके बाद दिव्य नाम मंत्रों का उच्चारण और पुष्प, तुलसीदल एवं कुंकुम से पूजा-अर्चना की गयी. सहसत्रार्चन में अनूप झा, गौरीशंकर साबू, गुरुदत्त अग्रवाल, आनंद प्रकाश अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, नवीन मोदी, मुकेश टिबड़ेवाल, राजेश चौधरी, संजीव कुमार सिंह, रोशन कुमार चौधरी, विजय गुप्ता, विनय कुमार शाही, विनंजय भारती, अंकिता राजन, संजीव कुमार झा आदि शामिल हुए. मान्यता है कि जब भगवान की 1008 नामों से स्तुति करके तुलसी जी और पुष्प अर्पित किए जाते हैं, तो भगवान अति प्रसन्न हो जाते हैं. शुक्रवार को तड़के 4.30 से सात बजे तक अभिषेक, पूजा अर्चना, भोग निवेदन, आरती होगा. सुबह आठ बजे सहस्त्रनाम अर्चना शुरू होगी, जो चार पालियों में होगी.
11 को अलबर्ट एक्का चौक पर राजधानी टुसू महापर्व
झारखंडी भाषा खतियान संस्कृति समिति, रांची द्वारा 11 जनवरी को अलबर्ट एक्का चौक पर राजधानी टुसू महापर्व का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को समिति की बैठक ऑक्सीजन पार्क मोरहाबादी में हुई. संरक्षक अनंत कुमार महतो ने कहा कि कार्यक्रम को प्रशासनिक अनुमति मिल चुकी है. महोत्सव में पद्मश्री मधु मंसूरी, मुकुंद नायक, मजबूल खान, सावित्री कर्मकार, बबन देहाती के अलावा पूरे झारखंड के कलाप्रेमी शामिल होंगे. इसके अलावा शिक्षक और विद्यार्थी शामिल होंगे. इस दौरान पारंपरिक रीति-रिवाज अनुसार टुसू थापना, टुसू पूजन, टुसू वंदना, सामूहिक टुसू गीत, सामूहिक टुसू नृत्य व छऊ नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. आयोजन में जेएलकेएम के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो, सोनू, विक्की, लखन बेदिया, शिवराज सिंह, दिलेश्वर, पप्पू यादव, अयूब अली, रवि सिंह, प्रदीप कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है