Jharkhand News : झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों ने राज्य सरकार द्वारा सेवा विस्तार दिए जाने को लेकर लिए गए निर्णय के लिए सीएम हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया और सीएम हाउस में उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आपको सरकार की व्यवस्था से जोड़ा गया है. आपकी बहाली सीमित समय के लिए हुई थी. आपके लिए बनी भर्ती नियमावली के अनुसार आपकी सेवा अवधि समाप्त हो रही है. ऐसे में अपने भविष्य को लेकर आपकी चिंता लाजिमी है. ऐसे में सरकार ने एक साल का अवधि विस्तार देकर आपको तत्काल राहत देने का काम किया है. लेकिन, आने वाले समय में आपकी सेवा अवधि को विस्तार देने की जरूरत नहीं पड़े. आपके लिए क्या बेहतर हो सकता है, इस दिशा में सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.
अनुबंधकर्मियों और सीमित समय के लिए सेवा देनेवालों की चिंता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हजारों अनुबंधकर्मी और सीमित समय के लिए नियुक्तकर्मी अपनी सेवा देते आ रहे हैं. इन सभी की चिंता राज्य सरकार को है. आपकी सेवा को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है. आपका भविष्य कैसे सुरक्षित रहे. इस विषय पर सरकार लगातार मंथन कर रही है. इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि आपकी नियुक्ति/भर्ती और सेवा शर्त नियमावली के सिलसिले में सुझाव दें, ताकि सरकार आने वाले दिनों में ठोस निर्णय ले सके.
Also Read: Jharkhand News : अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर बिरजू शाह का जमशेदपुर में निधन, खेल जगत में शोक
हर नौजवान को रोजगार की उम्मीद होती है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर नौजवान को रोजगार की उम्मीद होती है. सरकार भी आपके बेहतर भविष्य को लेकर गंभीर है. आपको रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. नौजवानों का भविष्य बेहतर हो. आने वाले दिनों में वे लगातार आगे बढ़ें. इसी सोच के साथ सरकार कार्य कर रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra