ईडी के इन सवालों में उलझे साहिबगंज एसपी, आज फिर होगी पूछताछ
इस फार्म में उनके और उनके पारिवारिक सदस्यों की आमदनी और संपत्ति से संबंधित सवाल थे. साहिबगंज एसपी इन सवालों का लिखित जवाब देने में वह काफी देर तक उलझे रहे. संपत्ति से जुड़े कुछ सवालों का तत्काल जवाब नहीं दिया
रांची : सीबीआइ जांच के दायरे में फंसे विजय हांसदा की दिल्ली यात्रा की व्यवस्था करनेवाले साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम संपत्ति से जुड़े सवालों में उलझे रहे. ईडी के गवाह को भड़काने की साजिश में शामिल रहने सहित अन्य मुद्दों पर पूछताछ के लिए उन्हें बुधवार को फिर बुलाया गया है. ईडी द्वारा जारी दूसरे समन के आलोक में साहिबगंज एसपी मंगलवार को निर्धारित समय पर पूछताछ के लिए इडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुए. पूछताछ के पहले चरण में इडी की ओर से उन्हें संपत्ति की जानकारी देने के लिए एक फार्म दिया गया.
इस फार्म में उनके और उनके पारिवारिक सदस्यों की आमदनी और संपत्ति से संबंधित सवाल थे. इन सवालों का लिखित जवाब देने में वह काफी देर तक उलझे रहे. संपत्ति से जुड़े कुछ सवालों का तत्काल जवाब नहीं दिया. उन्होंने बाद में इन सवालों का जवाब देने की बात कही. संपत्ति की जानकारी से संबंधित फार्म के सवालों का जवाब देने के बाद ईडी के अधिकारियों ने उनके द्वारा दिये गये जवाब के आधार पर पूछताछ की. इसके अलावा उनके खिलाफ मिली अलग-अलग शिकायतों के सिलसिले में भी पूछताछ की. ईडी को मिली कुछ शिकायती पत्रों में नौशाद आलम द्वारा अपने ससुराली रिश्तेदारों के नाम संपत्ति खरीदने का उल्लेख किया गया है.
Also Read: झारखंड के 7 आईपीएस का ट्रांसफर, रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम साहिबगंज के एसपी बने
पहले समन में 22 नवंबर को हाजिर होने को कहा था ईडी ने
इडी ने अपने गवाह विजय हांसदा को भड़काने की साजिश में शामिल रहने और दिल्ली यात्रा के लिए टिकटों की व्यवस्था करने के आरोप में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम को समन भेज कर 22 नवंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया था. लेकिन, वरीय अधिकारियों से मंतव्य मांगने का हवाला देकर नौशाद आलम ने समय मांगा. हालांकि, समय सीमा का उल्लेख नहीं किया. इडी ने इस अनुरोध को ठुकराते हुए उसी दिन दूसरा समन जारी कर 28 नवंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया. इस समन के आलोक में वह मंगलवार को पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे.