26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान मिली शिकायतों के निदान में साहिबगंज अव्वल, रांची फिसड्डी

राज्य में लॉकडाउन की अवधि में जनता की शिकायतों के निबटारे में साहिबगंज सभी 24 जिलों में टॉप पर रहा है. 23 मार्च से तीन जून तक साहिबगंज जिला प्रशासन ने कुल प्राप्त शिकायतों में से 95.12 प्रतिशत का निपटारा कर सूची में अव्वल स्थान प्राप्त किया है

रांची : राज्य में लॉकडाउन की अवधि में जनता की शिकायतों के निबटारे में साहिबगंज सभी 24 जिलों में टॉप पर रहा है. 23 मार्च से तीन जून तक साहिबगंज जिला प्रशासन ने कुल प्राप्त शिकायतों में से 95.12 प्रतिशत का निपटारा कर सूची में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. शिकायतों का निबटारा करने वाली सूची में रांची सबसे फिसड्डी साबित हुई है. रांची जिला में प्राप्त शिकायतों में से 68.53 प्रतिशत शिकायतों का ही निबटारा किया जा सका.

हालांकि, साहिबगंज की तुलना में रांची जिला में काफी अधिक शिकायतें दर्ज की गयी थी. लॉकडाउन की अवधि में साहिबगंज में कुल 1,086 शिकायतें दर्ज की गयी थी. जबकि, रांची में दर्ज शिकायतों की कुल संख्या 9,043 रही. इन शिकायतों में से साहिबगंज ने 1,033 मामले निबटा दिये. वहीं, रांची में 6,197 शिकायतों का निबटारा किया गया.

धनबाद दूसरे और पश्चिम सिंहभूम तीसरे स्थान पर : शिकायतों के निबटारे में साहिबगंज के बाद 94.92 प्रतिशत के साथ धनबाद दूसरे व 94.51 प्रतिशत के साथ पश्चिम सिंहभूम तीसरे स्थान पर रहा. इसके बाद लोहरदगा में 93.83, लातेहार में 92.66, कोडरमा में 91.07, सिमडेगा में 90.09, खूंटी में 88.13, दुमका में 86.37, गढ़वा में 86.22, चतरा में 85.01, पूर्वी सिंहभूम में 84.26, गुमला में 83.80, बोकारो में 81.62, सरायकेला-खरसावां में 81.26, रामगढ़ में 79.56, जामताड़ा में 78.60, गिरिडीह में 76.94, गोड्डा में 76.64, हजारीबाग में 76.28, पलामू में 74.80, पाकुड़ में 72.28 व देवघर में 69.71 फीसदी शिकायतों का निबटारा किया गया.

राज्य भर में किया गया 79.38 फीसदी शिकायतों का निदान : स्टेट लेबल कोरोना कंट्रोल रूम में राज्य के सभी 24 जिलों से 48,418 शिकायतें दर्ज की गयी. इनमें से 38,432 (79.38 प्रतिशत) शिकायतों का निबटारा तीन जून तक कर दिया गया था. शिकायतों में खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित सबसे अधिक 23,766 दर्ज करायी गयी थी. इनमें से 23,260 शिकायतों का समाधान कर दिया गया. जिलों में स्वास्थ्य संबंधी सहायता की 3,643 और लॉ एंड आर्डर से संबंधित 1,919 शिकायतें दर्ज की गयी.

स्वास्थ्य कारणों से परेशान 3,354 और कानून व्यवस्था से संबंधित 1,847 शिकायतों का निदान किया गया. विभिन्न राज्यों से आकर लॉकडाउन के दौरान झारखंड में फंसे 3,302 शिकायतें भी दर्ज की गयी. इनमें से अब तक 3,110 शिकायतों का निबटारा कर दिया गया है. इसके अलावा 7,840 अन्य जरूरी चीजों से संबंधित शिकायतों में से 6,861 शिकायतों का भी निबटारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें