24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साईं धुर्वा प्रीमियर लीग: जाइंट्स और रॉयल्स जीते

साईं धुर्वा प्रीमियर लीग में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में जाइंट्स ने नाइट राइडर्स को 44 रन से हराया. निशांत मैन ऑफ द मैच बने.

रांची. साईं धुर्वा प्रीमियर लीग में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में जाइंट्स ने नाइट राइडर्स को 44 रन से हराया. निशांत मैन ऑफ द मैच बने. पहले बल्लेबाजी करते हुए जाइंट्स ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 170 रन बनाये. इसमें निशांत ने 73 व अरबाज ने 39 रन की पारी खेली. वहीं संजीव ने तीन व मोहित ने दो विकेट लिये. जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 18.2 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गयी. इसमें परवेज ने 27 व आदर्श ने 25 रन बनाये. विनीत, गोलू व आलोक ने दो-दो विकेट लिये. वहीं दूसरे मैच में रॉयल्स ने टाइटंस को 62 रन से पराजित किया. यश राज सिंह मैन ऑफ द मैच बने. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 191 रन बनाये. यश ने 73 व जय प्रकाश ने 58 रनों की पारी खेली. हर्ष व शिखर ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में टाइटंस की टीम 18 ओवर में 129 पर ऑलआउट हो गयी. इसमें रितु राज ने 32 व शिखर ने 21 रन बनाये. धारिया ने चार व संतोष ने दो विकेट लिये. संक्षिप्त स्कोर: जाइंट्स: 170 रन (निशांत 73, अरबाज 39, संजीव व मोहित दो-दो विकेट). नाइट राइडर्स: 128 रन (परवेज 27, आदर्श 25, विनीत, गोलू व आलोक दो-दो विकेट). रॉयल्स: 6/191 (यश 73, जय प्रकाश 58, हर्ष व शिखर दो-दो विकेट). टाइटंस: 129 रन (रितु राज 32, शिखर 21, धारिया चार व संतोष दो विकेट).

साईं सीए की टीम बनी चैंपियन

रांची. संपूर्ण जगत कल्याण संगठन द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को साईं सीए ने फाइनल मुकाबले में गोस्वामी क्रिकेट अकादमी को 19 रन से हरा कर खिताब अपने नाम किया. डीआइजी ग्राउंड में खेले गये फाइनल मुकाबले में साईं सीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.4 ओवर में 10 विकेट पर 171 रन बनाये. इसमें यश ने 31, हिमांशु ने 27 व प्रत्युष ने 27 रनों की पारी खेली. आनंद ने चार व पवन ने तीन विकेट लिये. जवाब में गोस्वामी सीए की टीम 22 ओवर में 152 पर ऑलआउट हो गयी. इसमें पवन ने 35, कुशल ने 25 व उज्जवल ने 25 रन बनाये. अंकित ने चार व हितांशू ने तीन विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें