23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी माताओं की आदर्श हैं संत मोनिका

कैथोलिक चर्च में संत मोनिका दिवस मनाया गया, फादर हेलारियुस बोले

प्रतिनिधि, खलारी : खलारी के मसीही विश्वासियों ने रविवार को शांतिनगर में कैथोलिक चर्च में संत मोनिका दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत में फादर ऑस्कर टोप्पो व फादर हेलारियुस तिग्गा ने मसीही विश्वासियों के साथ संत मोनिका की तस्वीर के साथ चर्च परिसर में जुलूस निकाला और चर्च में प्रवेश किया. कैथोलिक महिलाएं गीत गाती हुई संत मोनिका के चित्र के साथ जुलूस में शामिल हुईं. चर्च में प्रवेश के बाद मसीही विश्वासियों ने संत मोनिका के चित्र के समक्ष कैंडल जलाया. जिसके बाद फादर ऑस्कर टोप्पो व फादर हेलारियुस तिग्गा के ने मिस्सा पूजा करायी. जिसके बाद फादर ऑस्कर टोप्पो ने संत मोनिका की जीवनी को पढ़ा. वहीं उन्होंने मसीही विश्वासियों को संदेश देते हुए कहा कि उत्तरी अफ्रीका में जन्मी संत मोनिका का पारिवारिक जीवन कठिनाइयों से भरा पड़ा था. उन्होंने पति व बेटे के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए 33 वर्षों तक प्रभु की प्रार्थना की जिसका परिणाम रहा कि उनके पति और बेटे अगस्तिन आध्यात्मिक जीवन जीते हुए मानव सेवा में जुट गये. फादर ऑस्कर टोप्पो ने कहा कि संत मोनिका के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. संत मोनिका माताओं की आदर्श हैं. उन्होंने सभी महिलाओं को संत मोनिका के धीरज, दया और त्याग जैसे आदर्श गुणों को अपनाकर एक आदर्श मां बनने और अपने परिवार तथा समाज के लिए त्याग व तपस्या के साथ दूसरों की हमेशा मदद करने को कहा. साथ ही उन्होंने पर्व को सफल बनाने में योगदान देनेवाले सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया. अंत में महिला मंडल ने पारंपरिक गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर सिस्टर जयंती केरकेट्टा, सिस्टर सुपीरियर नेली लकड़ा, सिस्टर निर्मला सामुएल, नरेश करमाली, सी कुजूर, डॉ ए कुजूर, विनीता जालक्सो, टेरेसा कुजूर, नेली, टेरेसा तिग्गा, प्रकाश कुजूर, रॉबिन एक्का, ज्ञान कुजूर, अनुप मुंडा, उजला लाकड़ा, एरिक कुजूर, तानसो कुजूर, जेवियर तिग्गा, राधा तिग्गा, तुलसी लाकड़ा, प्रफुलित बोदरा, मटिल्डा कुजूर सहित काफी संख्या में मसीही विश्वाशी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें