ranchi news : रांची में संत रविदास की जयंती मनायी गयी, उनके बताये मार्ग पर चलने का लिया गया संकल्प
ranchi news : संत गुरु रविदास की जयंती बुधवार को मनायी गयी. रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना हुई. सबकी समृद्धि के लिए प्रार्थना की गयी है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-52-48-1024x446.jpeg)
रांची. संत गुरु रविदास की जयंती बुधवार को मनायी गयी. रविदास मंदिर पूजा-अर्चना हुई. सबकी समृद्धि के लिए प्रार्थना की गयी है. प्रसाद व भंडारा का वितरण किया गया. वहीं शाम में राजधानी के विभिन्न इलाकों से शोभायात्रा निकाली गयी. भगवान रविदास की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. ढोल-ताशा की धुन रही. सभी शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए मेन रोड पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी.
गुरुनानक स्कूल परिसर में सभा का आयोजन
झारखंड प्रदेश गुरु रविदास महासभा ने गुरुनानक स्कूल परिसर में सभा का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अजय नाथ शाहदेव, सेवानिवृत्त प्रोफेसर एचबी सिंह आदि शामिल हुए. सभी ने रविदास जी की जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील की. इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. भजन पेश किये गये. समारोह में पासवान कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन, धोबी महासंघ के महानगर अध्यक्ष राजीव रजक, राजेश राम, भगत बाल्मिकी, अनुसूचित जाति समन्वय समिति के अध्यक्ष उपेंद्र रजक, आंबेडकर मिशन के अध्यक्ष उमेश रवि आदि शामिल हुए. अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष दीपक कुमार रवि ने की. इस अवसर पर महासचिव दीपक राम, प्रदीप रवि, दीपक कुमार, संतोष रवि, दशरथ राम, राजेश राम, गोपाल रवि, विशाल रवि आदि उपस्थित थे.हिंदपीढ़ी पंचायत ने लगाया स्वागत शिविर
इधर, लाला लाजपत राय चौक के समीप हिंदपीढ़ी पंचायत ने स्वागत शिविर लगाया. अतिथियों का स्वागत किया गया. प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर पंचायत के चौधरी दीपक कुमार रवि, अरुण राम, जालीम राम, प्रदीप, दिलीप, गोवर्द्धन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है