रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में धौनी, दीपिका समेत झारखंड के कई संत होंगे शामिल

भारत सेवाश्रम आश्रम से स्वामी भूतेशनंद, चिन्मय मिशन बोकारो से साध्वी सुचेता चैतन्य, सरायकेला से मृत्युंजय बाबा, गिरिडीह से साध्वी ज्ञानान्द, संकट मोचन मंदिर रांची से सूर्य नारायण दास ,चुटिया राम मंदिर से महंत गोकुल दास, तपोवन मंदिर रांची से ओमप्रकाश शरण को बुलाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2023 3:33 AM

रांची : अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में झारखंड के क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी, तीरंदाज दीपिका, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश समेत कई संतों को आमंत्रित किया गया है. जिन संतों को आमंत्रित किया गया है, उनमें सिमडेगा स्थित रामरेखा धाम के अखंड दास, बैद्यनाथ धाम के गुलाबनंद ओझा, ठाकुर अनुकूलचंद आश्रम से मलय सरकार, रिखिया पीठ से स्वामी निरंजनानंद को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा भारत सेवाश्रम आश्रम से स्वामी भूतेशनंद, चिन्मय मिशन बोकारो से साध्वी सुचेता चैतन्य, सरायकेला से मृत्युंजय बाबा, गिरिडीह से साध्वी ज्ञानान्द, संकट मोचन मंदिर रांची से सूर्य नारायण दास ,चुटिया राम मंदिर से महंत गोकुल दास, तपोवन मंदिर रांची से ओमप्रकाश शरण को बुलाया गया है. इनके अतिरिक्त संताल परगना के भी कई साधु और धर्म गुरु को आमंत्रित किया गया है.

दरभंगा हाउस कार्यालय से मैनेजमेंट ट्रेनी की लैपटॉप चोरी

सीसीएल दरभंगा हाउस स्थित कार्यालय से अमन उज्जवल नामक युवक की लैपटॉप चोरी हो गयी. युवक ने इसकी शिकायत शनिवार को कोतवाली थाने में की. पुलिस के अनुसार अमन मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में कार्यरत है. युवक अपने सीनियर के बुलावे पर कार्यालय गया था. काफी तलाशने के बाद जब लैपटॉप नहीं मिला, तब उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

Also Read: रांची : दारू के पैसे नहीं दिये, तो पत्नी की हथौड़े से ले ली जान

Next Article

Exit mobile version