सजन रे झूठ मत बोलो… का रीमिक्स सांग लांच

सजन रे झूठ मत बोलो... का रीमिक्स सांग लांच

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2020 12:49 AM

रांची : लव म्यूजिक प्रोडेक्शन हाउस ने ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ का रीमिक्स सांग लांच किया. नये विधानसभा, क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा, जगन्नाथ मंदिर, बड़ा तालाब के खूबसूरत लोकेशन में वीडियो शूट किया गया है.

लव म्यूजिक प्रोडेक्शन हाउस के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर लव पाठक ने बताया कि सजन रे झूठ मत बोलो के पुराने सांग को नये तरीके और नये म्यूजिक के साथ बनाया गया है.

इस सांग को गायिका मिताली घोष और लव पाठक ने गाया है. सांग के वीडियाे में अभिनेत्री श्रुति विश्वास, संदीपिका राॅय और लव पाठक ने एक्टिंग करते नजर आयेंगे.

Post by : Pritish Sahay