एसजीएफआइ नेशनल एथलेटिक्स में झारखंड के साकेत ने जीता स्वर्ण पदक

400 मीटर दौड़ में झारखंड के एथलीट साकेत मिंज ने 48.66 सेकेंड का समय लेते हुए स्वर्ण पदक जीता.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:13 AM

पटना के पाटलिपुत्र परिसर में चल रही एसजीएफआइ 67वीं स्कूली राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 400 मीटर दौड़ में झारखंड के एथलीट साकेत मिंज ने 48.66 सेकेंड का समय लेते हुए स्वर्ण पदक जीता. वहीं इसी इवेंट में झारखंड के प्रतीक उरांव ने 49.30 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता. इसके अलावा 100 मीटर दौड़ में प्रज्जवल कुमार ने 10.85 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, कोच ज्ञान प्रकाश ठाकुर, मैनेजर पवन कुमार राय, कोच सविता माल्टो, मैनेजर सुशांति ने बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version