Loading election data...

आदिवासी महिलाओं के लिए आवाज बुलंद करेगा सखुआ, रांची में दो दिन तक होगा मंथन

आदिवासी समाज की महिलाओं की समस्याएं सामने ही नहीं आ रहीं. सर्वेक्षण के बाद हमें लगा कि इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए. इसलिए झारखंड की राजधानी रांची में एक सेमिनार के आयोजन का विचार आया. 19 और 20 अगस्त 2023 को दो दिवसीय एक सेमिनार करेंगे, जिसमें आदिवासी समाज से जुड़ी तमाम समस्याओं पर हम चर्चा करेंगे.

By Mithilesh Jha | August 16, 2023 7:59 PM
an image

झारखंड में आदिवासी महिलाओं को घरेलू प्रतारणा झेलनी पड़ती है. इसकी वह कहीं शिकायत भी नहीं कर पाती. घुटती रहती है, लेकिन पुलिस के पास नहीं जा पाती. हिंसा सहने की जब उसकी क्षमता खत्म हो जाती है, तो उसे डायन बताकर मार दिया जाता है. ऐसे बहुत से मामले पुलिस तक नहीं पहुंच पाते. थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज कराने तक नहीं जाता. नवंबर 2022 में सखुआ ने 5 जिलों के 15 गांवों में एक सर्वे किया, जिसके बाद इस तथ्य का पता चला. सखुआ की संस्थापक मोनिका मरांडी ने यह जानकारी दी.

सामने नहीं आतीं आदिवासी महिलाओं की बहुत सी समस्याएं

उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज की महिलाओं की समस्याएं सामने ही नहीं आ रहीं. इस सर्वेक्षण के बाद हमें लगा कि इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए. इसलिए झारखंड की राजधानी रांची में एक सेमिनार के आयोजन का विचार आया. 19 और 20 अगस्त 2023 को दो दिवसीय एक सेमिनार करेंगे, जिसमें आदिवासी समाज से जुड़ी तमाम समस्याओं पर हम चर्चा करेंगे. उन्होंने बताया कि इस सेमिनार का विषय ‘2023 में आदिवासी महिलाएं और उनकी समस्याएं और समाधान’ है.

एचआरडीसी हॉल में 19-20 अगस्त को होगा आयोजन

दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन जीईएल चर्च के पास सिरमटोली के गोस्सनर कम्पाउंड स्थित एचआरडीसी हॉल में किया गया है. इसमें आदिवासियों के पलायन से लेकर घरेलू काम करने वाले लोगों की परेशानियों पर भी चर्चा करेंगे. उनको इन परेशानियों से कैसे निजात मिल सके, उस पर भी चर्चा होगी. ऐसे लोगों को कानूनी परामर्श कैसे मिल सके, उस पर भी हम दो दिन तक रांची में मंथन करेंगे.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : महिलाओं के लिए रिजर्व हुई धनबाद की केशरगढ़ पंचायत, कई समस्याएं आज भी मौजूद

कई राज्यों के लोग आयेंगे सेमिनार में

सखुआ की फाउंडर मोनिका मुंडा ने कहा कि इस सेमिनार में रांची के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कर्यकर्ता, बुद्धिजीवी महिलाएं, पत्रकार, किसान महिलाएं, मजदूर महिलाओं के साथ-साथ राजनीति से जुड़ी महिलाएं भी शामिल होंगी. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि पहली बार आदिवासी समाज की एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोग भी शामिल होंगे. सेमिनार में अन्य राज्यों से भी लोग शामिल होंगे.

जहां अब तक सर्वेक्षण हुआ

रांची जिला के नामकुम प्रखंड स्थित हिसलपीढ़ी, लेदनापीढ़ी, बुदरी, महुआ और घासीटोली. सिमडेगा जिले के सिमडेगा प्रखंड के बड़बड़पानी, गरजा, गुदगुदटोली, देवघर जिले के धमनी, बदबद, बरसतिया और चोरकट्टा, रामगढ़ जिले के धरधोरिया गांव, खूंटी जिले के खास खूंटी में सखुआ ने सर्वेक्षण किया और उसके आधार पर कुछ समस्याओं को चिह्नित किया है, जिस पर सेमिनार में चर्चा होगी.

सखुआ के सम्मेलन में ये लोग होंगे शामिल

झारखंड से गीताश्री उरांव, आलोका कुजूर, निर्मला पुतुल, वासवी किड़ो, पूनम टोप्पो, बासंती सरदार, ममता, कुंदरसी मुंडा, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से कुसुम ताई आलम, पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से एलजीबीटीक्यू समुदाय की क्रिस्टी, ओडिशा के राउरकेला से मंजुला बारा और सिमडेगा की अगस्टिना बेग इस कार्यक्रम में विशष रूप से शिरकत करेंगी.

Exit mobile version