Ranchi Bank News: ग्रामीण बैंक में राष्ट्रीयकृत बैंकों के समान वेतन भत्ता किया गया लागू
Ranchi Bank News: ग्रामीण बैंक में भी राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर वेतन भत्ता लागू करने की अधिसूचना जारी हो गयी है. इससे झारखंड के ग्रामीण बैंक के सात हजार कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा.
रांची. ग्रामीण बैंक में भी राष्ट्रीयकृत बैंकों की तर्ज पर वेतन भत्ता लागू करने की अधिसूचना जारी हो गयी है. इससे झारखंड के ग्रामीण बैंक के सात हजार कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा. भारत सरकार, वित्त मंत्रालय के आदेश के तहत सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. व्यावसायिक बैंक स्तर पर आठ मार्च-2024 को वेतन समझौता हुआ था. इसके तहत देश के सभी 43 ग्रामीण बैंक के एक लाख स्टाफ सदस्यों के साथ ही 30 हजार सेवानिवृत्त कर्मियों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा.
भुगतान एक नवंबर साल 2022 से किया जायेगा.
अधिसूचना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तरह ही रिवाइज्ड वेतन, भत्ते और उनके एरियर का भुगतान एक नवंबर साल 2022 से किया जायेगा. इस तारीख के बाद सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनरों को रिवाइज्ड पेंशन और उसके एरियर का भुगतान रिवाइज्ड वेतनमान के अनुसार किया जायेगा. 12वें वेतन समझौते के तहत 31 अक्तूबर 2022 को या उससे पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले सभी फेमिली पेंशनरों को एक्स ग्रेसिया का भी भुगतान किया जायेगा. ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि अभी तक ग्रामीण बैंक में वेतन पुनरीक्षण के लिए जारी अधिसूचना में अन्य भत्ते और लाभ प्रायोजक बैंक की मर्जी से निर्धारित होते थे.
फेमिली पेंशनरों को एक्स ग्रेसिया भी मिलेगा
12वें वेतन समझौते के तहत 31 अक्तूबर 2022 को या उससे पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले सभी फेमिली पेंशनरों को एक्स ग्रेसिया का भी भुगतान किया जायेगा. ज्वाइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि अभी तक ग्रामीण बैंक में वेतन पुनरीक्षण के लिए जारी अधिसूचना में अन्य भत्ते और लाभ प्रायोजक बैंक की मर्जी से निर्धारित होते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है