HEC में 1600 से अधिक सप्लाईकर्मियों की कट सकती है सैलरी, काम नहीं, तो वेतन नहीं के फार्मूला पर हो रहा विचार

एचईसी में इन दिनों जोर-शोर से चर्चा है कि एचईसी में पिछले पांच माह से कार्यशील पूंजी के अभाव में उत्पादन ठप है. ऐसे में प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को इस अवधि का वेतन भुगतान नहीं करने पर विचार कर रहा है. इस पर एचईसी के निदेशकों ने अधिकारियों से मंत्रणा भी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2023 11:26 AM
an image

HEC News: आर्थिक संकट से गुजर रहे एचईसी में सप्लाई व स्थायी कर्मियों का 16 माह और अधिकारियों का 18 माह का वेतन बकाया है. ऐसे में कार्यरत 1600 से अधिक सप्लाई कर्मियों को एक और झटका लगने वाला है. एचईसी में इन दिनों जोर-शोर से चर्चा है कि एचईसी में पिछले पांच माह से कार्यशील पूंजी के अभाव में उत्पादन ठप है. ऐसे में प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को इस अवधि का वेतन भुगतान नहीं करने पर विचार कर रहा है. इस पर एचईसी के निदेशकों ने अधिकारियों से मंत्रणा भी की है. अधिकारियों का कहना है कि एचईसी में सप्लाई कर्मियों का वेतन ठेकेदार द्वारा सीधे उनके बैंक खाता में भुगतान किया जाता है. ऐसे में जब एचईसी में उत्पादन ठप पड़ा हुआ है, तो सप्लाई कर्मियों को किस नियम के आधार पर वेतन का भुगतान किया जायेगा.

इधर, एचईसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के दिलीप सिंह ने कहा कि एचईसी में पूर्व में कई बार हड़ताल हुई, जो सात से लेकर 72 दिनों तक चली लेकिन कभी भी सप्लाई कर्मियों का वेतन प्रबंधन ने नहीं काटा. वर्षाें से सप्लाई कर्मियों से काम ठेकेदार नहीं, एचईसी प्रबंधन लेता है. एचइसी में सप्लाईकर्मी विभिन्न शॉप के अलावा मुख्यालय में कार्य करते हैं. रांची में एचईसी आवासीय परिसर की सुरक्षा में तैनात हैं. ऐसे में प्रबंधन का कहना कि उत्पादन ठप है, तो वेतन भुगतान नहीं. यह औद्योगिक शांति को भंग करेगा और सप्लाई कर्मी जोरदार आंदोलन करेंगे. प्रबंधन कार्यशील पूंजी की व्यवस्था करे और जल्द से जल्द वेतन का भुगतान करे.

Also Read: HEC प्रबंधन की स्कूलों को चेतावनी- बच्चों का नाम न काटें, नहीं तो उठाया जाएगा सख्त कदम

Exit mobile version