Ranchi News : खादी मेला में अब तक सवा दो करोड़ रुपये की हुई बिक्री
Ranchi News : मेले के दसवें दिन लगभग 21,000 टिकट बिके व लगभग 24000 लोगों ने महोत्सव का भ्रमण किया.
रांची. खादी एवं सरस महोत्सव में रविवार को भीड़ उमड़ी. मेले के दसवें दिन लगभग 21,000 टिकट बिके व लगभग 24000 लोगों ने महोत्सव का भ्रमण किया. महोत्सव में अब तक लगभग सवा दो करोड़ रुपये की खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों के साथ-साथ अन्य सामग्रियों की बिक्री हुई.
लोगों में दिखा उत्साह
रविवार को प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहने के बावजूद मेला में लोगों का उत्साह देखने को मिला. एनसीसी के दो झारखंड एयर विंग के कैडेट ने भी महोत्सव का भ्रमण किया. यहां कोकून से रेशमी वस्त्र बनाने, लाह से चूड़ी बनाने की जीवंत प्रदर्शनी व साबरमती आश्रम लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय के स्टॉल में भागलपुर, असम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के हैंडलूम के कपड़े एवं ब्लॉक प्रिंटिंग की साड़ी, सूट, दुपट्टा, फैब्रिक आदि के स्टॉल में महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.
मिट्टी के आकर्षक बर्तन की हो रही बिक्री
झारखंड माटी कला बोर्ड के स्टाॅल में मिट्टी के आकर्षक बरतन, टेराकोटा ज्वेलरी, टेराकोटा हैंगिंग बेल इत्यादि की खूब बिक्री हो रही है. महोत्सव में बुजुर्गों के लिए मेला घूमने के लिए निशुल्क ई रिक्शा की व्यवस्था की गयी है. महोत्सव परिसर में छोटे शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए बेबी फीडिंग रूम की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है