पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, एफआइआर

रांची : पलामू जिला के हैदरनगर के भाई विगहा निवासी सलमान खान ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस आरोप में हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर सलमान खान के खिलाफ हैदरनगर थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. उसके विरुद्ध […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2020 1:05 AM

रांची : पलामू जिला के हैदरनगर के भाई विगहा निवासी सलमान खान ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस आरोप में हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर सलमान खान के खिलाफ हैदरनगर थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. उसके विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 188/153ए के तहत कार्रवाई की जा रही है. सलमान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

बता दें कि सलमान ने इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फेसबुक पर शिकायत की थी कि अशोक नामक शख्स आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा, इस पर कार्रवाई की जाये. जब जांच शुरू हुई, तो पता चला सलमान खुद भी पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लगातार कर रहा है. पलामू के पुलिस कप्तान अजय लिंडा के निर्देश पर हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने अशोक गुप्ता के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हैदरनगर बाजार निवासी अशोक गुप्ता ने धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर किया था.मामले में सुधीर कुमार और जुनैद को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है, जबकि अशोक कुमार गिरफ्त से दूर है.

Next Article

Exit mobile version