24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्राट गिरोह के सुप्रीमो जयनाथ साहू का 2 दशक से था आतंक, PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से क्या है इसका कनेक्शन

Jharkhand Crime News : आतंक का पर्याय रहे सम्राट गिरोह के सुप्रीमो जयनाथ साहू ने रांची सिविल कोर्ट में आखिरकार सरेंडर कर दिया. सम्राट गिरोह का आतंक इतना था कि लोग कांप उठते थे. जयनाथ के खिलाफ रांची के लापुंग थाने में हत्या, रंगदारी व लूट के 35 मामले दर्ज हैं.

Jharkhand Crime News : आतंक का पर्याय रहे सम्राट गिरोह के सुप्रीमो जयनाथ साहू ने रांची सिविल कोर्ट में आखिरकार सरेंडर कर दिया. सम्राट गिरोह का आतंक इतना था कि लोग कांप उठते थे. जयनाथ के खिलाफ रांची के लापुंग थाने में हत्या, रंगदारी व लूट के 35 मामले दर्ज हैं. इसने 1986 में अपराध जगत में कदम रखा था. जयनाथ साहू का रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो गांव में पैतृक घर है. जयनाथ साहू के खिलाफ दिनेश गोप ने नक्सली संगठन पीएलएफआई बनाया था.

जयनाथ साहू ने बनाया सम्राट गिरोह

बलि साहू और जयनाथ साहू ने जातालोया पंचायत के मुखिया सुरेंद्र साहू की सापुकेरा बाजार में धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. उसके बाद जेल से आने के बाद उसने सम्राट गिरोह बनाया था. बलि साहू और जयनाथ साहू में आपसी दुश्मनी हो गयी थी. सम्राट गिरोह से कटकर जेएलटी संगठन बना. उसी का विस्तार कर पीएलएफआई बनाया गया. इसका सुप्रीमो सुरेश गोप था. पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद छोटा भाई दिनेश गोप इस नक्सली संगठन का सुप्रीमो बना. सम्राट गिरोह और पीएलएफआई में भी आपसी मुठभेड़ होती रही है.

Also Read: सम्राट गिरोह के सरगना जयनाथ साहू ने रांची में किया सरेंडर, झारखंड के कई जिलों में था उसका आतंक

अपराध की दुनिया को छोड़कर किया सरेंडर

सम्राट गिरोह के कुछ साथी मारे गए और कुछ जमानत पर जेल से बाहर आकर मुख्यधारा से जुड़ गए और सम्राट गिरोह का साथ छोड़ दिया. आखिरकार जयनाथ साहू ने भी अपराध की दुनिया को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने के लिए रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके साथ ही सम्राट गिरोह का लगभग अंत हो गया. लापुंग के अलावा खूंटी, रांची, गुमला जिले के विभिन्न थानों में जयनाथ साहू के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं.

Also Read: CM हेमंत सोरेन 26 अगस्त को आएंगे गुमला, नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज का विरोध करने वालों से होंगे मुखातिब

हत्या के कई मामले दर्ज

सुरेंद्र साहू (जातालोया पंचायत मुखिया) की तेज धारदार हथियार से हत्या, 10 जुलाई 2000 को मो सनिफ मियां व सनौलाह मियां (फतेहपुर) की गोली मार कर हत्या समेत चौदह लोगों की हत्या का मामला दर्ज है. इसके साथ ही 21 आर्म्स एक्ट व रंगदारी के मामले लापुंग थाने में दर्ज हैं.

Also Read: झारखंड के युवाओं का विदेश में पढ़ना हुआ आसान, मिलेगी स्कॉलरशिप, CM हेमंत सोरेन ने MoU के दौरान कही ये बात

जयनाथ के खिलाफ दिनेश गोप ने बनाया था पीएलएफआई

खूंटी जिले में कभी सम्राट गिरोह की तूती बोलती थी. इस गिरोह के खिलाफ दिनेश गोप ने झारखंड लिबरेशन टाइगर (जेएलटी) का गठन किया था. वर्ष 2000 में बना जेएलटी ही बाद में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) बन गया. बताया जाता है कि उन दिनों दिनेश गोप का परिवार गांव की ऊंची जाति के लोगों के निशाने पर था. उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया. खूंटी के कर्रा और लापुंग में उन दिनों सम्राट गिरोह सक्रिय था.

रिपोर्ट : पवन कुमार साहू, लापुंग, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें