रांची के समृद्धि इन्क्लेव के लिफ्ट से गिर कर मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
तीसरी और चौथी मंजिल पर रहने वाले लोगों ने सोसाइटी से लिफ्ट बनवाने की मांग कई बार की. लेकिन सोसाइटी के सेक्रेटरी उल्टा गुस्सा कर बहसबाजी करने लगते थे. गत शुक्रवार को उनके पिता का श्राद्धकर्म चल रहा था
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के चौबे बगान अनंतपुर में समृद्धि इन्क्लेव में बीते 27 अक्टूबर को लिफ्ट से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इस मामले में अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर फ्लैट संख्या- 401 में रहने वाले ज्ञान वल्लभ सहाय ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें सोसाइटी के पदाधिकारियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत आराेप लगाया गया है. प्राथमिकी में ज्ञान सहाय ने लिखा है कि लिफ्ट करीब डेढ़ साल से खराब है.
कई बार शिकायत करने पर भी सोसाइटी के सेक्रेटरी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जबकि कई बार इस तरह की दुर्घटना होते-होते बची है. तीसरी और चौथी मंजिल पर रहने वाले लोगों ने सोसाइटी से लिफ्ट बनवाने की मांग कई बार की. लेकिन सोसाइटी के सेक्रेटरी उल्टा गुस्सा कर बहसबाजी करने लगते थे. गत शुक्रवार को उनके पिता का श्राद्धकर्म चल रहा था. इसी दौरान ओड़िसा से आये उनके मामा शैलेश कुमार श्रीवास्तव की मौत लिफ्ट से गिरकर हो गयी. पुलिस ने ज्ञान वल्लव सहाय के आवेदन पर धारा-287, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया.
Also Read: झारखंड : दरवाजा खुलते ही लिफ्ट में गिरकर शख्स की मौत कैसे, हादसे पर रांची सिटी एसपी ने दिया बयान
कार की चपेट में आने से घायल हुई महिला की मौत
बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान में 25 अक्तूबर को कार की चपेट में आने से घायल हुई महिला सरईटांड़ निवासी शकुंतला तिड़ू की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. महिला की मौत से उनका पूरा परिवार सदमे में है. घटना के दिन दिव्यांग कार चालक ने महिला को धक्का मार दिया था. धक्के से जब महिला गिर गयी, तब महिला का पैर कार में फंसा गया. इसके बाद चालक तेज रफ्तार में वहां से कार चलाते हुए भागने लगा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और दिव्यांग की पिटाई शुरू कर दी थी. सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस वहां पहुंची और चालक को बचाकर निकाला़ घटना के बाद यह बात सामने आयी थी कि दुर्घटनाग्रस्त कार लॉर्ड्स सैलून के संचालक की थी. जबकि कार चलाने वाले दिव्यांग युवक के बैंककर्मी होने की बात सामने आयी है.
स्कूटी के धक्के से वृद्ध की हो गयी थी मौत, केस दर्ज
हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने मेन रोड में सड़क पार करने के दौरान स्कूटी से धक्का लगने पर 84 वर्षीय अब्दुल करीम की मौत को लेकर केस दर्ज कर लिया है. केस दर्ज करने के लिए बरियातू पुलिस ने मृतक के पुत्र अब्दुल रहीम का बयान लिया था. बरियातू पुलिस द्वारा बयान दिये जाने के बाद हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी अज्ञात स्कूटी चालक युवक को बनाया गया है.