Loading election data...

संध्या टोपनो हत्याकांड: ओड़िशा से सिमडेगा, गुमला, खूंटी के रास्ते आ रहे थे तस्कर, पकड़ नहीं पायी पुलिस

ओड़िशा से मवेशी लेकर तस्कर सिमडेगा के कोलेबिरा के रास्ते पिकअप वैन से आ रहे थे. इसी दौरान सूचना पर गुमला की बसिया पुलिस ने कामडारा में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2022 7:33 AM

रांची : संध्या टोपनो हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस के मुबाबिक मवेशी तस्कर ओड़िशा से सिमडेगा के कोलेबिरा रास्ते से पिकअप वैन से आ रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद गुमला पुलिस ने बसिया पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद बसिया पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू लेकिन वहां से वो बैरिकेडिंग लगाते हुए आगे बढ़ गये. फिर बसिया पुलिस की सूचना पर खूंटी के तोरपा में स्थानीय पुलिस ने सड़क पर हाइवा लगवाकर पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया. लेकिन वहां पर भी वे नाकाम रहे

और वे पुलिस को चकमा देकर पिकअप वैन से भाग निकले. फिर दोनों जगहों की पुलिस ने इसकी सूचना तुपुदाना पुलिस को दी. इसके बाद तुपुदाना के पुराना हुलहुंडू में दारोगा संध्या के नेतृत्व में चेकिंग शुरू की गयी. इसी दौरान एक कार आयी, जिसे दो पुलिसकर्मी चेक करने लगे. लेकिन किसी तरह की बैरिकेडिंग चेकिंग के दौरान नहीं लगायी गयी.

इसी दौरान पिकअप वैन आती दिखी. संध्या ने खुद उसे हाथ देकर रोकने का इशारा किया. इसके बाद पिकअप की रफ्तार कम हो गयी. यह देख संध्या वाहन के सामने आ गयी. अचानक पिकअप वैन की रफ्तार तेज हुई जिसकी चपेट में संध्या आ गयी. इसके बाद वैन चालक ने पुलिस की गश्ती गाड़ी में भी धक्का मार दिया. फिर संध्या को घसीटते हुए पिकअप वैन चालक करीब 100 मीटर आगे चला गया . इसके बाद वाहन का चक्का फट गया.

संध्या के सिर और छाती में गंभीर चोट की बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, पशु तस्कर पिकअप वैन से ओड़िशा से 350 किमी की दूरी तय कर हुलहुंडू पहुंचे थे. गश्ती गाड़ी के सिपाही किशोर केरकेट्टा ने बताया कि हम लोगों को यह सूचना नहीं दी गयी थी कि पशु तस्कर बैरिकेडिंग तोड़ कर आ रहे हैं. यह जानकारी होने पर हमलोग भी सावधानीपूर्वक वाहन चेकिंग करते.

मुख्य तस्कर को जल्द गिरफ्तार करे रांची पुलिस

पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुख्य तस्कर को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश रांची पुलिस को दिया गया है.

नीरज सिन्हा, डीजीपी

रांची में पुलिस पर होते रहे हैं हमले

24 अक्तूबर 2021: अरगोड़ा चौक पर पिकअप वैन के चालक राजू कुमार ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान धीरेंद्र कुमार राय को कुचल कर मार डाला था. भागने के दौरान वैन का गुल्लक डिबडीह पुल के पास टूट गया और चालक पकड़ा गया.

18 मार्च 2021: चुटिया थाना क्षेत्र के मकचुंद टोली में छिनतई करनेवाले अपराधियों ने सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र लकड़ा के पैर में गोली मार दी थी. हालांकि दोनों अपराधी मौका देख भाग निकले.

31 जुलाई 2020 : तुपुदाना ओपी के एएसआइ कामेश्वर रविदास की हत्या कर अपराधियों ने शव को एक खदान में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद आपसी विवाद में हत्याकांड की बात सामने आयी थी.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version