झारखंड के इन 6 लोगों को मिलेगा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, देश भर से 128 लोगों का हुआ चयन

झारखंड की छह शख्सियतों को देश के प्रतिष्ठित ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (वर्ष 2019, 2020, 2021)’ के लिए चुना गया है. देश भर के 128 लोगों व संस्थाओं का चयन अकादमी पुरस्कार के लिए किया गया है, जिन्हें समारोह पूर्वक राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

By Sameer Oraon | November 26, 2022 9:30 AM

रंगमंच और संगीत के क्षेत्र में दखल रखनेवाली राज्य की छह शख्सीयतों को देश के प्रतिष्ठित ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (वर्ष 2019, 2020, 2021)’ के लिए चुना गया है. इसकी घोषणा शुक्रवार को संगीत नाटक अकादमी, नयी दिल्ली के सचिव एपी राजन ने की. इस वर्ष विभिन्न कला विधाओं से जुड़े देश भर के 128 लोगों व संस्थाओं का चयन अकादमी पुरस्कार के लिए किया गया है, जिन्हें समारोह पूर्वक राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

राज्य से चुनी गयी शख्सियतों में स्वतंत्र रंगकर्मी अजय मलकानी, रायकेला शैली के छऊ नृत्य गुरु सह कलाकार ब्रजेंद्र कुमार पटनायक (65), ट्राइबल फोक व म्यूजिक के लिए नायक टोली हटिया के महावीर नायक को अमृत अवॉर्ड, संथाली म्यूजिक के लिए जादूगोड़ा पूर्वी सिंहभूम के दुर्गा प्रसाद मुर्मू, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार-2020 के लिए सिमडेगा के जगदीश बड़ाईक, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार-2021 के लिए बोकारो के बिनोद महतो का नाम शामिल है.

एनएसडी एकेडमिक काउंसिल के सदस्य हैं अजय मलकानी

मारवाड़ी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर व रांची विवि के परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट विभाग के निदेशक पद से सेवानिवृत्त रंगकर्मी अजय मलकानी फिलहाल एनएसडी एकेडमिक काउंसिल के सदस्य हैं. प्रोफेसर मलकानी को थियेटर में निर्देशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चुना गया है. वह नाट्य संस्था युवा रंगमंच के संस्थापक हैं. देश भर में मंचित 50 से भी ज्यादा नाटकों का निर्देशन कर चुके हैं.

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से 1986 में निर्देशन में डिप्लोमा करनेवाले श्री मलकानी संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सैलरी एंड प्रोडक्शन ग्रांट कमेटी के सदस्य, झारखंड सरकार की फिल्म नीति के अंतर्गत तकनीकी सलाहकार परिषद के सदस्य व गोवा में आयोजित 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2017 के फिल्म रिव्यू के सदस्य भी रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version