संघ कोयलांचल वासियों के समावेशी विकास का पक्षधर : कमलेश

जनता मजदूर संघ श्रमिक, गरीब, ग्रामीण, विस्थापित और प्रभावितों को केंद्र बिंदु में रखकर कोयलांचल के समावेशी विकास का पक्षधर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:00 PM
an image

05 डकरा 01, बैठक को संबोधित करते हुए कमलेश कुमार सिंह

प्रतिनिधि, डकरा

जनता मजदूर संघ श्रमिक, गरीब, ग्रामीण, विस्थापित और प्रभावितों को केंद्र बिंदु में रखकर कोयलांचल के समावेशी विकास का पक्षधर रहा है. संघ के इस मूलमंत्र को हमारे पदाधिकारी आमलोगों तक पहुंचाने में कामयाब रहे हैं. यही वजह है कि पिछले लगातार दो वर्षों से संघ सदस्यता कटौती आधार पर एनके एरिया का नंबर वन श्रमिक संगठन होने का गौरव हासिल किया है. उक्त बातें जनता मजदूर संघ के सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को डकरा कार्यालय में आयोजित आभार सह सदभावना भोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए एनके एरिया कमेटी बधाई के पात्र हैं. इस भरोसे के रिश्ते को बरकरार रखने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल सीसीएल खान सुरक्षा समिति सदस्य रवींद्र नाथ सिंह ने कहा कि जब से कंपनी में श्रमिक संगठनों के स्वरूप में बदलाव की चर्चा शुरू हुई है, तब से लगातार संगठन आगे बढ़ रहा है. अध्यक्षता करते हुए गोल्टेन प्रसाद यादव ने कहा कि हमारे पदाधिकारियों को और सक्रिय रहने की जरूरत है. संचालन डीपी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सुधीर चौहान ने किया. इस अवसर पर आशीष दुबे, अजय चौहान, टुपा महतो, ईशान गंझू, रामेश्वर यादव, अमिताभ चौहान, बिरेन पासवान, आनंद पांडेय, तपेश्वर यादव, अमर भूषण सिंह, बूटन चौहान, अर्जुन ठाकुर, चंद्रा गौर, राणा गंझू, मंतोष सिंह, राजेश सिंह, देवंती देवी, शांति देवी, विलास देवी, विकाश कुशवाहा, बिरजू लोहार, अजय सिंह, अशोक सिंह, विजय प्रताप, पुनाराम सतनामी, उगा मुंडा, टेकलाल महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version