Ranchi News : एक फरवरी से शहर के 53 वार्ड में कूड़े का उठाव करेगा स्वच्छता कॉरपोरेशन
कूड़ा उठाव के कार्य में लगाये जायेंगे इवी, पहली खेप में 35 वाहन उतारेगी कंपनी
रांची. शहर की सफाई व्यवस्था को मॉडल बनाने के लिए रांची नगर निगम द्वारा स्वच्छता कॉरपोरेशन कंपनी का चयन किया गया है. कंपनी ने पिछले दो दिसंबर से ट्रायल बेसिस पर शहर के 14 वार्डों में सफाई का कार्य शुरू किया था. लेकिन अब एक फरवरी से रांची नगर निगम शहर के 53 वार्डों का जिम्मा कंपनी को सौंप देगा. निगम ने कंपनी के पदाधिकारियों से कहा है कि इस एक महीने के दौरान आवश्यक मैन पावर व वाहनों की संख्या बढ़ा लें. ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को मॉडल बनाया जा सके.
निगम के पुराने वाहनों की रिपेयरिंग करायेगी
कंपनी कूड़ा उठाने के इस कार्य में पहले से लगे निगम के पुराने वाहनों को रिपेयर करायेगी. साथ ही नये वाहनों की खरीदारी के रूप में इवी को उतारेगी. कंपनी पहली खेप में 35 वाहनों को उतारने की तैयारी में है. इसके बाद फेज वाइज वाहनों की संख्या बढ़ायेगी.
2.30 लाख घरों में लगेगा आरएफआइडी चिप
शहर की सफाई व्यवस्था को मॉडल बनाने के लिए कंपनी शहर के 2.30 लाख घरों में आरएफआइडी चिप लगायेगी. 53 वार्डों में कंपनी के कर्मी द्वारा सर्वे के साथ-साथ चिप लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. सभी घरों में चिप लगने के बाद कंट्रोल रूम से इसकी मॉनीटरिंग की जायेगी. जिस दिन जितने घर से कूड़ा नहीं उठेगा. एक क्लिक में ही निगम के पदाधिकारियों को यह पता चल जायेगा कि संबंधित मोहल्ले में आज कूड़े का उठाव नहीं हुआ है.
पहले भी तीन कंपनियों को सौंपा जा चुका है काम
शहर की सफाई व्यवस्था को मॉडल बनाने के लिए भले ही स्वच्छता कॉरपोरेशन का आज चयन किया गया है. लेकिन इससे पहले भी निगम द्वारा तीन कंपनियों एटूजेड, एस्सेल इंफ्रा व सीडीसी कंपनी का चयन किया गया था. उस दौरान भी निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बड़े-बड़े दावे किये गये थे. लेकिन कुछेक सालों में ही सारे दावे फेल हो गये. नतीजा तीनों कंपनियों को निगम द्वारा ही टर्मिनेट कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है