जमीन कारोबारी सह व्यवसायी कमल भूषण (अब मृत) के एकाउंटेंट संजय कुमार हत्याकांड में शुक्रवार को एसआइटी ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने घटना से जुड़े गवाह सहित आठ संदिग्धों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद अब पुलिस का संदेह यकीन में बदलता जा रहा है कि संजय कुमार की हत्या के पीछे छोटू कुजूर का हाथ हो सकता है. पुलिस को इससे संबंधित कुछ सुराग भी मिले हैं.
पुलिस टीम ने अब छोटू कुजूर की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस की एक टीम को उसकी तलाश में लोहरदगा और दूसरे स्थान पर भेजा गया है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि कमल भूषण हत्याकांड से जुड़ा एक आरोपी जो अभी होटवार जेल में बंद है, उसकी भी भूमिका हत्याकांड के पीछे हो सकती है. जेल में बंद आरोपी द्वारा ही करीब दो माह पहले हत्या की योजना तैयार की गयी थी. हालांकि इस बिंदु पर अभी पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. पुलिस इस बिंदु पर साक्ष्य संकलित करने का प्रयास कर रही है.
राजधानी रांची में बिल्डर कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय कुमार की 5 जुलाई बुधवार की शाम हत्या कर दी गयी थी. बाइक सवार दो अपराधियों ने काफी दूर तक संजय का पीछा किया और मौका पाते ही लगातार पांच गोलियां मारकर वहां से फरार हो गए. पूरी घटना सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित गैलेक्सिया मॉल के सामने स्थित काली मंदिर के पीछे के इलाके में घटी है. बता दें कि कमल भूषण कली की भी बीते साल 2022 में मई महीने में आपसी रंजिश की वजह से कुछ अपराधियों ने इसी क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी थी.