बिरसा मुंडा जेल से जमानत पर बाहर निकलने के साथ ही रांची पुलिस ने सोनू यादव को किया गिरफ्तार

संजय हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जेल में बंद सोनू यादव ने ही संजय की हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराने का काम किया था

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2023 1:02 PM

राजधानी के चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद सोनू यादव जैसे ही रविवार की सुबह जमानत पर जेल से बाहर निकला, पुलिस ने उसे जेल गेट से पकड़ लिया. पुलिस ने उसे पांच जुलाई को रातू रोड ग्लैक्सिया मॉल के विपरीत काली मंदिर गली में हुए संजय कुमार सिंह हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

संजय कुमार कमल भूषण के एकाउंटेंट के रूप में काम करता था. संजय हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जेल में बंद सोनू यादव ने ही संजय की हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराने का काम किया था. लेकिन पुलिस उसे संजय हत्याकांड में रिमांड नहीं कर सकी थी.

जानकारी के अनुसार कमल भूषण हत्याकांड में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के ओझा मार्केट के समीप रहने वाले सोनू यादव का भी नाम सामने आया था. पुलिस ने अनुसंधान में उसे दोषी पाते हुए कई बार उसके घर में छापेमारी की थी. लेकिन वह फरार चल रहा था. इसके बाद उसने 20 फरवरी 2023 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जब उसके सरेंडर करने की जानकारी पुलिस को मिली,

तब पुलिस ने कोर्ट की अनुमति पर 24 फरवरी को जेल जाकर उससे पूछताछ की थी. लेकिन उसने पूछताछ में कमल भूषण हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से इंकार कर दिया था. उसने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि उसे जो कहना है, वह कोर्ट में कहेगा. इसके बाद पुलिस ने उसकी भूमिका पर जांच पूरी कर 15 मई को कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version