झारखंड: संजय पाहन हत्याकांड का रांची पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी समेत आठ अरेस्ट
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पांच मौजा के पाहन स्वर्गीय संजय पाहन की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. पिछले दिनों बाबूलाल मरांडी और आदित्य प्रसाद साहू संजय पाहन के बूटी स्थित आवास पहुंचे थे और उनकी पत्नी सालो देवी व परिजनों को सांत्वना दी थी.
रांची: संजय पाहन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में मृतक की पत्नी सालो देवी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को जानकारी दी कि अवैध संबंध से नाराज होकर पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि रांची सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा बूटी बस्ती निवासी संजय पाहन की हत्या पीठ में गोली मारकर की गयी थी. इस मामले में झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीबीआई जांच की मांग की थी.
संजय पाहन की पत्नी ने वारदात को लेकर दिया था ये बयान
वारदात के बाद मृतक संजय पाहन की पत्नी सालो देवी ने पुलिस को बताया था कि उसने 30 नवंबर की रात जब किसी के कराहने की आवाज सुनी, तब पड़ोस में रहने वाले शंभु कुमार को फोन कर अपने घर बुलाया. इसके बाद जब सालो देवी ने कमरे से बाहर निकल कर देखा, तो पाया कि उनके पति संजय पाहन घर में ही स्थित नाली के पास मुंह के बल गिरे हुए हैं. सिर पर जख्म से सालो देवी को इस बात की आशंका है कि उनके पति की हत्या सिर में हमला कर की गयी थी. हालांकि, सालो देवी ने गोली चलने की आवाज सुनाई देने की जानकारी अपने बयान में पुलिस को नहीं दी थी.
Also Read: झारखंड: एक गांव था ऐसा, जिसका नाम बताने में
पानी-पानी हो जाते थे लोग, ऐसे मिली राहत
बाबूलाल मरांडी ने की थी सीबीआई जांच की मांग
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पांच मौजा के पाहन स्वर्गीय संजय पाहन की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. पिछले दिनों बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू के साथ स्वर्गीय संजय पाहन के बूटी स्थित आवास पहुंचे थे और उनकी पत्नी सालो देवी व परिजनों को सांत्वना दी थी. बाबूलाल मरांडी को सालो देवी ने घटना की विस्तार से जानकारी दी थी. इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से कहा था कि वर्तमान में पुलिस जांच से कोई भी संतुष्ट नहीं है क्योंकि संजय पाहन की हत्या के बाद पुलिस को खोजी कुत्ता लाना चाहिए था, ताकि घटनास्थल से खून के बूंद के सहारे अपराधी तक पहुंचा जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस हत्या की जांच ईमानदार, सक्षम, वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर करनी चाहिए थी. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए. इसी बीच रांची पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों ने ही संजय पाहन की हत्या की साजिश रची थी. आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है.
Also Read: झारखंड : सिर्फ 49 रुपए से ऐसे बन रहे करोड़पति, रातोंरात बदल रही तकदीर