संजय सेठ ने वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया

लालजी हीरजी रोड स्थित गुजराती स्कूल भवन में श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज ने रविवार को कच्छी नववर्ष (आषाढ़ी बीज) मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:02 AM

रांची. लालजी हीरजी रोड स्थित गुजराती स्कूल भवन में श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज ने रविवार को कच्छी नववर्ष (आषाढ़ी बीज) मनाया. अतिथि के रूप में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ शामिल हुए. श्री सेठ ने समाज के 26 वरिष्ठ सदस्यों (80 साल से ऊपर) को सम्मानित किया. नववर्ष के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए गेम आदि का आयोजन हुआ. इससे पहले महिला मंडल की सदस्यों ने संजय सेठ का स्वागत किया. समाज के प्रमुख दिलीप वाढेर, मोहन लाल वाढेर एवं अन्य पदाधिकारियों ने माता रानी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर दीपांकर चौहान, राजेश चौहान, ललित राठौड़, कुणाल, निलेश चौहान, सागर कुमार, राजेश, जयंत परमार, महिला मंडल प्रमुख मंगला राठौड़, वनिता परमार, हेमा राठौड़ आदि मौजूद थे. संचालन सह मंत्री हितेश चौहान ने किया.

रक्षा राज्यमंत्री का अभिनंदन

पंजाबी हिंदू बिरादरी समाज ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ का अभिनंदन किया. समारोह में बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर दुग्गल, रणदीप आनंद, राजेश खन्ना, दीपक खोसला, विनोद मकान, जवाहर तनेजा आदि शामिल थे. इस अवसर पर श्री सेठ ने कहा कि आमजनों की समस्या दूर हो, इसके लिए वह निरंतर सक्रिय रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version