संजय सेठ ने रामपुर में किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन

रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने रामपुर बाजार में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. संजय सेठ ने कहा कांग्रेस की घोषणा पत्र में कहीं भी सरना कोड का जिक्र नहीं है. उनके नेता वोट बैंक के लिए झूठा आश्वासन दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:28 PM

नामकुम. रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने रामपुर बाजार में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. संजय सेठ ने कहा कांग्रेस की घोषणा पत्र में कहीं भी सरना कोड का जिक्र नहीं है. उनके नेता वोट बैंक के लिए झूठा आश्वासन दे रहे हैं. देश 400 की गारंटी पर काम कर रहा है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष आरती कुजूर, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, प्रभारी रोशनी खलखो, प्रमोद कुमार सिंह, जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, रितेश उरांव, आजसू नेता प्रकाश लकड़ा, संजीव सिंह, समीर राय, बिरसा पाहन, प्रभाष झा, सुजीत सिन्हा, बुदु पाहन, हरीश गंझू, कुसुम मुंडा आदि उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version