19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मिले संजय सेठ, बंद खदानों के पानी के बेहतर उपयोग का किया आग्रह

रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की. सांसद ने उन्हें प्रगति 2021-22 की प्रति अवलोकन हेतु भेंट किया. इस दौरान सांसद ने खलारी में सीसीएल के सीएसआर मद से सड़क के लिए आठ करोड़ रुपये की स्वीकृति देने को लेकर आभार प्रकट किया.

Ranchi News: रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की. सांसद ने उन्हें प्रगति 2021-22 की प्रति अवलोकन हेतु भेंट किया. इस दौरान सांसद ने खलारी में सीसीएल के सीएसआर मद से सड़क के लिए आठ करोड़ रुपये की स्वीकृति देने को लेकर आभार प्रकट किया.

बंद खदानों के पानी के उपयोग का किया आग्रह

इस दौरान संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री को पत्र के माध्यम से बंद खदानों के पानी के बेहतर उपयोग और बिजली उत्पादन की संभावना पर काम करने का आग्रह किया. सांसद ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि ऐसी खदानों जिनसे खनिज व कोयला निकाला जा चुका है, वह पर्यावरण और जनजीवन दोनों के लिए खतरनाक बन जाता है. क्योंकि बड़ी मात्रा में यहां पानी इकट्ठा हो जाता है. यह बड़े जलाशय का रूप ले लेता है. इन जलाशयों का सकारात्मक उपयोग करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है.

ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में होगा बड़ा कदम

सांसद संजय सेठ ने उन्हें बताया कि उक्त स्थान पर सौर ऊर्जा उत्पादन की स्थापना के लिए काम किया जा सकता है. इसके अलावा उनकी भौगोलिक स्थिति के अनुरूप पंप स्टोरेज विद्युत परियोजना का निर्माण भी किया जा सकता है. सांसद ने कहा कि इस तरह का कदम देश को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा.

खलारी की जनता को मिले स्वच्छ पानी

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से खलारी क्षेत्र की जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया ताकि वहां के लोगों का जनजीवन और स्वास्थ्य बेहतर रहे. खनन प्रभावित क्षेत्र होने के कारण वहां के लोगों को शुद्ध पेयजल तक उपलब्ध नहीं है, जिससे अक्सर लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं सांसद ने 2 वर्ष पूर्व सीसीएल के सीएसआर से खलारी में हुए पार्क के शिलान्यास के बाद भी कार्य आरंभ नहीं होने के मामले से भी उन्हें अवगत कराया. उन्हें बताया कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था. दुर्भाग्य से अब तक यहां कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इसे अविलंब पूर्ण करने हेतु निर्देश जारी करने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें