21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची-दरभंगा हवाई सेवा और राउरकेला-जयनगर ट्रेन पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

Ranchi Darbhanga Flight: रांची और दरभंगा के बीच हवाई सेवा और राउरकेला-जयनगर ट्रेन पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बड़ा बयान दिया है. कहा है कि रांची-दरभंगा विमान सेवा जल्द शुरू कराने के साथ-साथ राउरकेला-जयनगर ट्रेन को डेली कराने की कोशिश करेंगे.

Ranchi Darbhanga Flight| रांची-दरभंगा हवाई सेवा और राउरकेला-जयनगर ट्रेन पर केंद्रीय मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा है कि रांची-दरभंगा हवाई सेवा जल्द से जल्द शुरू करने और राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करने के लिए पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि मिथिला के चतुर्दिक विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत कुछ कर रहे हैं. खासकर मखाना को उद्योग का दर्जा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में काम हो रहा है.

हरमू में विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह

संजय सेठ मैथिली मंच की ओर से राजधानी रांची के हरमू मैदान में आयोजित तीन दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगता है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रांत संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि मैथिली भाषा-भाषी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाये हुए हैं. साथ ही अपनी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.

समारोह में ये लोग भी हुए शामिल

समारोह में रांची के पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत भगवती वंदना एवं राष्ट्र गान से हुई. अतिथियों का स्वागत पाग-दोपटा और पौधा देकर किया गया. स्वागत भाषण विद्यानाथ झा और धन्यवाद ज्ञापन जयंत कुमार झा ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट योगदान के लिए अनेक विभूतियों को सम्मानित किया गया.

रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीतों पर झूमते रहे दर्शक

समारोह के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यापति गीत, लोक गीत, पारंपरिक नृत्य पेश किया गया. पटना की रंजना झा ने विद्यापति गीत पिया मोर बालक हम तरुणि गे…, चानन भेल विसम सर रे भूषण भेल भारी… गाया. स्थानीय कलाकार बबीता झा ने ‘हे हर हमर करहु प्रतिपाला…’, ‘सुतल पिया के जगावे हो रामा…’, ‘खाके मगहिया पान यौ पाहुन हमर जान कियै लई छी…’ से लोगों का दिल जीता. वहीं, निखिल महादेव झा ने ‘ललका धोती-कुर्ता पर पाग देखियो…’, ‘जनम मिथिले में भेल…’ सहित अन्य गीतों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.

झिझिया, पमरिया, सामा-चकेबा की भी दी प्रस्तुति

सोनी चौधरी झा ने ‘पिया परदेश सं पटोर लेने आयब…’, तो निखिल महादेव और सोनी चौधरी झा के युगल गीत प्रीत ‘जनमोजनम के निमहई ले…’, ‘प्रेम के नाजुक बंधन…’ को दर्शकों ने खूब सराहा. गुवाहाटी से आयी डॉली तालुकदार ने विद्यापति रचित ‘ब्राह्मण बाबू यौ…’, ‘तोहर पिया हौ शहर के बबुआ…’ की प्रस्तुति दी. माधव एंड ग्रुप ने झिझिया, पमरिया, सामा-चकेबा सहित अन्य प्रस्तुति दी.

मिथिलेश कुमार मिश्र ने दर्शकों को गुदगुदाया

जमशेदपुर के मिथिलेश कुमार मिश्र ने लोगों को खूब गुदगुदाया. मंच का संचालन भारतेंदु झा ने किया. आयोजन में मंच के संरक्षक अरुण कुमार झा, अध्यक्ष विनय कुमार झा, महासचिव जयंत कुमार झा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र आदि का योगदान रहा.

इसे भी पढ़ें

31 मार्च को ईद के दिन 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां चेक करें

Eid 2025: रांची में ईदगाहों के पास रोड डायवर्ट, रिम्स ओपीडी बंद, सुरक्षा में 2000 जवान तैनात

Happy Eid Ul Fitr 2025: चाईबासा और आसपास क्षेत्रों में धूमधाम से मना ईद का त्योहार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel