Loading election data...

उलगुलान महारैली में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की अपील- वोट देने जाएं तो हेमंत सोरेन का चेहरा याद कर लें

आप नेता संजय सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि पूरे भारत मे बाबा साहेब का संविधान चलता है. लेकिन भाजपा चाहती है कि दलितों का आरक्षण खत्म करके नरेंद्र मोदी जी का संविधान को लागू करना.

By Sameer Oraon | April 21, 2024 5:26 PM

राजलक्ष्मी, रांची : इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित हुई. जिसमें देश के कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. सभा को सबसे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने संबोधित किया. जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब वे वोट देने के जाएं तो हेमंत सोरेन का चेहरा याद कर लें. उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को जेल मे रखा गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में दवा नहीं दी जा रही है. यहां उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल बैठी है. कल्पना सोरेन भी यहां मौजूद है. इन सारी बातों को याद करके वोट देने जाना.

दलितों का आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा

आप नेता संजय सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि पूरे भारत मे बाबा साहेब का संविधान चलता है. लेकिन भाजपा चाहती है कि दलितों का आरक्षण खत्म करके नरेंद्र मोदी जी का संविधान को लागू करना. ऐसे में क्या आप सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए तैयार हो? उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी देश के लोगों से कह रही है कि 400 सीट दे दो संविधान बदलना है. याद रखना ये संविधान बदलेंगे तो आरक्षण खत्म करेंगे.

Also Read: भाजपा से बदला लेगी झारखंड की जनता, रांची में बोले राजद नेता तेजस्वी यादव

आरएसएस को भी लिया आड़े हाथ

संजय सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आरएसएस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने था आरक्षण खत्म होना चाहिए. लेकिन जबतक हम लोग जिंदा है तब तक ये नहीं होने देंगे. नरेंद्र मोदी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं. लेकिन ये खुद ही उसी से घिरे हैं. अजित पवार के ऊपर खुद पीएम ने 70 हजार करोड़ का आरोप लगाया और बीजेपी गठबंधन में शामिल कर लिया. हेमंत बिस्व शर्मा पर भी ऐसा ही आरोप लगाया और बीजेपी में शामिल कर लिया. मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे ये मोदी की गारंटी है. वह ठीक कहते हैं उत्तर से लेकर पश्चिम तक सभी भ्रष्टाचारी को बीजेपी में शामिल कर लेंगे.

दिल्ली के लोग खुश किस्मत हैं कि हमें झारखंड से ऑक्सीजन मिला

संजय सिंह ने हेमंत सोरेन को याद कर कहा कि हमारे पूर्व सीएम ने स्कूल बनाया, बुजुर्गों को पेंशन दिया लेकिन आज उन्हें ही जेल में डाल दिया गया. वे आगे कहते हैं कि हम दिल्ली के लोग खुशकिस्मत हैं कि हमें झारखंड से ऑक्सीजन मिला. मोदी जी अगर इतनी गारंटी दे रहे हैं तो झूठ बोलने की भी गारंटी उनकी है. गरीबी खत्म करने की गारंटी दी थी. लेकिन उल्टा गरीबी बढ़ गयी. पेट्रोल की कीमत बढ़ गई. महंगाई आसमान पर चली गई. नौकरी का झूठा वादा किया.

Next Article

Exit mobile version