जमीन विवाद को लेकर हुई थी संजीत गोप की हत्या, महिला गिरफ्तार

नरकोपी थाना क्षेत्र के गोके गांव निवासी संजीत गोप की हत्या कर शव को करकरी गांव स्थित रेलवे फाटक के पास फेंक दिया गया था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला ललिता देवी (25) को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 7:10 PM

रांची.नरकोपी थाना क्षेत्र के गोके गांव निवासी संजीत गोप की हत्या कर शव को करकरी गांव स्थित रेलवे फाटक के पास फेंक दिया गया था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला ललिता देवी (25) को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार महिला का युवक से जमीन को लेकर विवाद था. महिला ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस संबंध में मृतक की मां जगवा देवी के बयान पर ललिता देवी, आकिब अंसारी समेत तीन-चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला सहित अन्य अपराधियों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया और शव को रेलवे फाटक के पास फेंक दिया था. पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपी आकिब अंसारी व अन्य फरार हैं. जगवा देवी के अनुसार उसका पुत्र लापता था. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. इसी बीच 15 मई की सुबह रेलवे फाटक के पास पुआल में उसका शव मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version