23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई की तर्ज पर झारखंड में भी खुलेगा शंकर नेत्रालय, शंकराचार्य ने हेमंत सरकार से जतायी ये इच्छा

चेन्नई के शंकर नेत्रालय की तर्ज पर झारखंड में भी अस्पताल खुलेगा. कांची पीठ ने प्रस्ताव झारखंड सरकार को भेजा है. इसके लिए रांची के इटकी में 100 बेड का अस्पताल और कॉलेज खोलने के लिए जमीन मांगी गयी है.

रांची-कांची पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल ने चेन्नई के शंकर नेत्रालय की तर्ज पर झारखंड में भी अस्पताल खोलने की इच्छा जतायी है. कांची पीठ ने इससे संबंधित प्रस्ताव झारखंड सरकार को भेजा है. इसके लिए रांची के इटकी में 100 बेड का अस्पताल और कॉलेज खोलने के लिए जमीन मांगी गयी है. कांची पीठ की ओर से बताया गया है कि सीएसआर फंड से 50 करोड़ की लागत में अस्पताल खोला जायेगा. कांची पीठ की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2018 से पीठ झारखंड में गरीबों की सेवा के लिए अस्पताल खोलने की इच्छा रखता है, लेकिन इस दिशा में पहल नहीं हो पायी है.

धार्मिक न्यास बोर्ड को भी दी जानकारी


कांची पीठ ने इससे संबंधित जानकारी झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड को भी दी है. न्यास बोर्ड से अस्पताल खोलने की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया गया है. कांची पीठ की ओर से सरकार को अस्पताल की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी भेजी गयी है.

चेन्नई के प्रसिद्ध शंकर नेत्रालय से कांची पीठ का है जुड़ाव


चेन्नई स्थित विश्व प्रसिद्ध शंकर नेत्रालय से कांची पीठ का जुड़ाव है. वर्ष 1994 में स्थापित यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है. 140 बेड के इस अस्पताल में दूसरे राज्य से लोग इलाज कराने के लिए जाते हैं. कांची पीठ की ओर से दूसरे राज्यों में भी शंकर नेत्रालय के कई अस्पताल संचालित हैं. वर्ष 2016 में एक अस्पताल ओडिशा में भी खोला गया था.

ये भी पढ़ें: Vedic School: झारखंड में खुलेंगे वैदिक स्कूल, कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने की है ये पहल

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में फरवरी में ही अप्रैल जैसी तपिश, अधिकतम तापमान 36 डिग्री पार, कैसा रहेगा मौसम?

ये भी पढ़ें: JPSC ने नहीं छपवायी थीं पूरक उत्तर पुस्तिकाएं, फिर भी परीक्षार्थियों ने किया उपयोग, मनपसंद 12 को कर दिया पास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें