16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद खेल महोत्सव: समापन समारोह में झारखंड की खेल प्रतिभाओं को लेकर क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ?

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है. यहां भगवान बिरसा मुंडा समेत अन्य महान स्वतंत्रता सेनानी हुए. भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 1875 में हुआ और वे 1900 में 25 वर्ष की अल्पायु में ही देश के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो गये, लेकिन लोगों के हृदय में उनका स्थान सदा बना रहेगा.

रांची : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि झारखंड अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है. इस राज्य में असीम खेल प्रतिभाएं हैं, जिन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. हमारे युवाओं को प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ना चाहिए. उन्हें उत्कृष्टता हासिल करनी होगी. वे यह संकल्प लें कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. राज्यपाल रविवार को रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के लिए उन्होंने लोकसभा सांसद संजय सेठ को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के बीच खेल को आगे बढ़ाने व एक नया अवसर प्रदान करने की दिशा में यह सराहनीय प्रयास है. उन्होंने सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से कई छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आएंगी एवं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्र को गौरवान्वित करेंगी.

वीरों की भूमि है झारखंड

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है. यहां भगवान बिरसा मुंडा समेत अन्य महान स्वतंत्रता सेनानी हुए. भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 1875 में हुआ और वे 1900 में 25 वर्ष की अल्पायु में ही देश के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो गये, लेकिन लोगों के हृदय में उनका स्थान सदा बना रहेगा. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद आज मेरा दूसरा कार्यक्रम है, पहला कार्यक्रम धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली में हुआ. इस पावन भूमि ने कई ऐसे खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र का नाम रोशन किया है. यह राज्य महान खिलाड़ी मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की भूमि है. वे उस हॉकी टीम के कप्तान थे जो 1928 के ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम अर्जित किया है और अपने खेल से सबको प्रभावित किया. उन्होंने निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, अरुणा मिश्रा, दीपिका, रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, चंदन कुमार सिंह समेत अन्य खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत खेल प्रतिभा हैं, जिन्हें आगे लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड को ‘लैंड ऑफ आर्चरी’ एवं ‘लैंड ऑफ हॉकी’ कहा जा सकता है. राज्यपाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इस प्रकार की पहल ने खेलों के लिए बेहतर माहौल बनाने का काम किया है. अन्य क्षेत्रों में भी इसका आयोजन किया जाना चाहिए. राज्यपाल ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

Also Read: झारखंड : राजकीय इटखोरी महोत्सव की भव्य शुरुआत, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता बोले-विकसित होंगे सभी धार्मिक स्थल

प्रतियोगिता में करीब 5000 खिलाड़ियों ने लिया भाग

सांसद संजय सेठ ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि ओलंपिक, एशियन, कॉमनवेल्थ सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक तालिका में ऊपर आएं और अधिक से अधिक पदक अर्जित करें. इसके लिए ग्रामों/टोलों में कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड खेल के क्षेत्र में समृद्ध है. इस दिशा में प्रधानमंत्री के आह्वान पर सांसदों द्वारा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कर प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों से चलने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 5000 खिलाड़ियों ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू ने किया.

Also Read: पलामू हिंसा : चार दिनों के बाद पांकी में कैसे हैं हालात, शांति समिति की बैठक में क्या हुआ तय ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें