23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद सांस्कृतिक महोत्सव: पद्मश्री मुकुंद नायक व मधु मंसूरी ने किया फॉर्म लॉन्च, कलाकार ऐसे ले सकते हैं भाग

सांसद संजय सेठ ने कहा कि सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के फॉर्म की लॉन्चिंग 2 पद्मश्री के द्वारा किया जाना मेरे लिए गौरव की बात है. मुकुंद नायक और मधु मंसूरी झारखंड की लोक कला के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर हैं. इन्होंने अपनी विधाओं के माध्यम से झारखंड की कला और संस्कृति को संजोने का काम किया है.

रांची : रांची में 5, 6 और 7 मई को सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर आज रविवार को फॉर्म लॉन्च किया गया. कला और संस्कृति से जुड़े इस महोत्सव के फार्म की लॉन्चिंग पद्मश्री मुकुंद नायक और पद्मश्री मधु मंसूरी के साथ सुप्रसिद्ध गायिका मृणालिनी अखौरी ने की. इस मौके पर सांसद संजय सेठ मौजूद थे. 20 मार्च से 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. फॉर्म की लॉन्चिंग के बाद अतिथियों ने इस सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन की सराहना की और कहा कि यह महोत्सव रांची लोकसभा क्षेत्र के नवोदित लोक कलाकारों की प्रतिभा को निखारने में बहुत ही सशक्त भूमिका निभाएगा. इस दिशा में सांसद का प्रयास सराहनीय है.

15 अप्रैल तक होगा रजिस्ट्रेशन

सांसद संजय सेठ ने कहा कि सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के फॉर्म की लॉन्चिंग 2 पद्मश्री के द्वारा किया जाना मेरे लिए गौरव की बात है. मुकुंद नायक और मधु मंसूरी झारखंड की लोक कला के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर हैं. इन्होंने अपनी विधाओं के माध्यम से झारखंड की कला और संस्कृति को संजोने का काम किया है. इनके मार्गदर्शन में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव सफलता के नए आयाम बनाएगा, यह विश्वास मुझे है. इनके मार्गदर्शन में ही रांची लोकसभा क्षेत्र की कला और संस्कृति से जुड़ी विभिन्न विधाओं को प्रोत्साहन मिलेगा. सांसद ने बताया कि यह फॉर्म 20 मार्च से 15 अप्रैल तक सांसद कार्यालय सहित युवा रंग मंच के कार्यालय में भी उपलब्ध रहेगा. फॉर्म की लॉन्चिंग के बाद सांसद ने महोत्सव से जुड़े विभिन्न विधाओं के कोऑर्डिनेटर का भी नंबर जारी किया. प्रतिभागी इस महोत्सव में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी इन को-ऑर्डिनेटर्स से संपर्क कर ले सकते हैं.

Also Read: दुमका लिटरेचर फेस्टिवल: ‘तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा’ के जरिए बॉलीवुड अभिनेता ने दिया कामयाबी का मंत्र

इनसे कर सकते हैं संपर्क

इस महोत्सव में भाग लेने व संबंधित प्रतियोगिताओं की जानकारी के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं-

थिएटर स्किट प्रतियोगिता के लिए शंकर पाठक (8877183983) और सोनू सोनार (8935851653)

माइम प्रतियोगिता के लिए मुन्ना लोहार (9931152081) और सन्नी सिंह (8789359469)

क्लासिकल सोलो डांस के लिए सुनीता उरांव (9523426376)

क्लासिकल ग्रुप डांस के लिए तृषा भाटिया (9709069684)

फोक और पारंपरिक नृत्य के लिए सुमोना चटर्जी (6363404054)

थीम आधारित कोरियोग्राफी के लिए सिकंदर ठाकुर (8210335269)

वोकल सोलो के लिए देबप्रिया ठाकुर (9430377731)

ग्रुप सॉन्ग के लिए रजत आनंद (6200032956)

ट्राइबल इंस्ट्रूमेंट के लिए मनपुरन नायक (7070082417, 9835164521) से संपर्क किया जा सकता है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब तक रहेगा ऐसा मौसम? येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से 1 महिला की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें