राज्य के सभी विवि में छह तक संस्कृत दिवस सप्ताह
राज्य के सभी विवि में छह तक संस्कृत दिवस सप्ताह
रांची : विश्व की सबसे पुरानी भाषा संस्कृत की महत्ता व प्रसार को देखते हुए हर वर्ष रक्षाबंधन (सावन पूर्णिमा) के दिन संस्कृत दिवस का आयोजन किया जाता है. तीन अगस्त को रक्षाबंधन है. इस बार कोविड-19 के कारण सभी विवि में संस्कृत दिवस का आयोजन करना संभव नहीं हो पा रहा है. यूजीसी ने सभी विवि में ऑनलाइन संस्कृत सप्ताह का आयोजन करने का निर्देश दिया है. यह आयोजन छह अगस्त तक होगा.
सभी संस्कृत विवि को ऑनलाइन (वचुर्अल) संस्कृत सप्ताह का आयोजन ऑनलाइन कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. इस आयोजन के माध्यम से शिक्षकों व विद्यार्थियों को जोड़ते हुए संस्कृत के प्रचार व प्रसार कराने की योजना है. ऑनलाइन ही व्याख्यान सहित वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता होगी़
इस बाबत संस्कृत विवि सहायता संघ के अध्यक्ष प्रो गोपाबंधु मिश्रा ने भी यूजीसी के अध्यक्ष को पत्र लिख कर 31 जुलाई से छह अगस्त तक संस्कृत सप्ताह सभी विवि में मनाने का आग्रह किया था. पिछली बार प्रधानमंत्री के अगुवाई में संस्कृत दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया गया था.
Post by : Pritish Sahay