मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में संताली फिल्म आंगेन की होगी स्क्रीनिंग
18वें मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में संताली फिल्म आंगेन ने अपनी जगह बनायी है. फिल्म फेस्टिवल 15 से 21 जून तक मुंबई में होगा.
एफटीआइआइ पुणे के पूर्ववर्ती छात्र रविराज मुर्मू के निर्देशन में तैयार हुई है फिल्म
रांची.
18वें मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में संताली फिल्म आंगेन ने अपनी जगह बनायी है. फिल्म फेस्टिवल 15 से 21 जून तक मुंबई में होगा. इसमें देशभर के डायरेक्टर्स की फिल्में चयनित हुई हैं. आंगेन की स्क्रीनिंग 16 जून को होगी. साथ ही दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और पुणे में भी इसकी स्क्रीनिंग होगी. फिल्म के निर्माता-निर्देशक रविराज मुर्मू हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार किसी संताली फिल्म को जगह मिली है. आंगेन 12 मिनट की शॉर्ट फिल्म है. इसमें सुदूर गांव देहातों की लोक कथाओं का जिक्र है. इन लोक कथाओं में जनजातीय समुदाय के अनुभव व संघर्ष का सार छिपा है. रविराज कहते है कि लोक कथाएं सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सफर की जटिलताओं को दर्शाती हैं.धरती और देव लोक के जुड़ाव की कहानी
आंगेन की कहानी धरती और देव लोक की है. देव लोक की एक सुंदरी को धरती के चरवाहा से प्रेम हो जाता है. वह अपनी दिव्य शक्ति से चरवाहा युवक को सम्मोहित कर लेती है और अपने साथ देव लोक ले जाती है. जब चरवाहा सम्मोहन से जागता है, तो महसूस करता है कि वह देवी के प्रेम में बंधकर देव लोक पहुंच गया है. फिर वह धरती लोक लौट जाता है. फिल्म में कई रोचक मोड़ हैं.जमशेदपुर के आदिवासी गांव में हुई शूटिंग
रविराज मुर्मू फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के छात्र रहे हैं. उन्होंने बताया कि आंगेन फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर से सटे आदिवासी बहुल इलाके करनडीह, तुरामडीह, छोलागोड़ा और किनूटोला में हुई है. इस फिल्म में रामचंद्र मार्डी, सलोनी, जितराई व फूलमनी अभिनय करते दिखेंगे. साहित्यकार, गीतकार व लोक गायक दुर्गा प्रसाद मुर्मू ने फिल्म की धुन तैयार की है. नूनाराम का म्यूजिक है. म्यूजिक डायरेक्टर निशांत राम टेके हैं. झारखंड की जनजातीय फिल्मों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का जिम्मा कोल्हान के पांच युवाओं ने उठाया है. रविराज मुर्मू, संजय कुमार टुडू, सेराल मुर्मू, कृष्णा सोरेन और राहुल बिरूली ने मिलकर दो फिल्म निर्माण कंपनी बनायी है. आंगेन का प्रोडक्शन दलमा मोशन पिक्चर्स और सांवता स्टूडियो के बैनर तले हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है