23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल परगना का चुनाव आदिवासी अस्मिता से जुडा है : बाउरी

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि इस बार एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगी. राज्य की सभी 14 सीट भाजपा जीतेगी.

रांची. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि इस बार एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगी. राज्य की सभी 14 सीट भाजपा जीतेगी. संताल परगना का चुनाव आदिवासी अस्मिता से जुड़ा है. संताल परगना वर्तमान में देश की सुर्खियों में है. भ्रष्टाचार वंशवाद और तुष्टीकरण की राजनीति राज्य सरकार कर रही है. श्री बाउरी साहिबगंज में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में जब से राज्य में महाठगबंधन की सरकार आयी है, तब से लेकर आज तक राज्य के हर क्षेत्र में इस सरकार के नेताओं और अधिकारियों ने लूटने का काम किया है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री आलमगीर आलम जेल में बंद हैं. इन्होंने झारखंड को बदनाम करने का काम किया है. चांद भैरव, सिदो कान्हो, फूलों- झानो जैसे क्रांतिकारी, जिन्होंने हूल क्रांति की नींव इसी संताल परगना की पावन धरती से रखी थी. ऐसी पवित्र धरती को आज झारखंड सरकार कलंकित कर रही है. आज भोगनाडीह में जनजातियों की संख्या घट गयी है. वहीं बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की संख्या संताल परगना में पिछले कुछ वर्षों में बढ़ कर 35 प्रतिशत हो गयी है. हिंदुओं की आबादी घट कर 11 प्रतिशत हो गयी है. पूरे देश में हिंदू आबादी में आठ प्रतिशत कमी आयी है. प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि संताल परगना के कई क्षेत्रों में बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों ने संताल परगना टेनेंसी एक्ट का उल्लंघन किया है. ये लोग यहां के मूलवासियों की महिलाओं- बेटियों के साथ शादी कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें किसी संवैधानिक पद पर चुनाव लड़वा कर इस क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत कर रहे हैं. श्री बाउरी ने कहा कि जामताड़ा जिला में कई सरकारी स्कूल का नाम उर्दू स्कूल कर दिया गया है. वहीं रविवार की सार्वजनिक छुट्टी को बदल कर शुक्रवार कर दिया गया. इतना ही नही संताल परगना की महिलाओं और बेटियों को घुसपैठियों के द्वारा उनकी बात नहीं मानने के कारण हत्या कर दी जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में चरणबद्ध तरीके से आदिवासी अस्मिता को खत्म करने की साजिश यह ठगबंधन सरकार वर्षों से कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें