कौन हैं संतोष गंगवार जो होंगे झारखंड के नये राज्यपाल, जानें
राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक के रूप में बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
रांची : झारखंड और तेलंगाना सहित नौ राज्यों में राज्यपालों की नयी नियुक्ति की गयी है. राष्ट्रपति भवन ने जानकारी देते हुए बताया कि संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है, जबकि झारखंड के राज्यपाल रहे सीपी राधाकृष्णन अब महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे. वहीं, हरिभाऊ किसनराव बागड़े राजस्थान, जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना, ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम, रमेन डेका को छत्तीसगढ़ और सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है.
वहीं लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उनके पास मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक के रूप में बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. गुलाब चंद कटारिया पंजाब के राज्यपाल नियुक्त किये गये हैं. उन्हें चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासक भी बनाया गया है.
संतोष कुमार गंगवार का परिचय
एक नवंबर 1948 को बरेली में जन्मे संतोष कुमार गंगवार ने आगरा विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश के रोहिलखंड विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की. वह वर्तमान में सार्वजनिक उपक्रमों की समिति के अध्यक्ष हैं. इससे पूर्व वह केंद्र सरकार में श्रम और रोजगार मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री थे. वह 8 बार के सांसद रहे हैं.
Also Read: बरेली के किसानों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का घेरा घर, जमकर की नारेबाजी, जानिए वजह