23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के नामकुम में संतोष सिंह के क्लिनिक में छापा, दो घंटे बाद दोबारा क्लिनिक खुलते ही बना चर्चा का विषय

रांची के नामकुम स्थित संतोष सिंह के क्लिनिक में मेडिकल टीम ने छापामारी की. खुद को वैद्य बताने वाले संतोष सिंह से घंटों पूछताछ हुई. मेडिकल संबंधित कागजात मांगे गये. 24 घंटे की मोहलत दी गयी. इसके दो घंटे बाद क्लिनिक एक बार खुल जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.

Jharkhand News: खुद को वैद्य बताकर इलाज करने वाले संतोष सिंह के रांची स्थित नामकुम के क्लिनिक में बुधवार की दोपहर डाक्टरों की टीम नामकुम पुलिस के साथ पूछताछ के लिए पहुंची. टीम के पहुंचते ही क्लिनिक में अफरा-तफरी मच गई. उस वक्त काफी संख्या में इलाज के लिए पहुंचे मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

संतोष सिंह से घंटों पूछताछ

मेडिकल ऑफिसर सीएचसी अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने संतोष सिंह से घंटों पूछताछ की. उसके बाद संतोष को अपने साथ सिविल सर्जन कार्यालय ले गई. मेडिकल ऑफिसर अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि खुद को वैद्य बताकर इलाज कर रहा है. टीम ने संतोष से क्लिनिक चलाने का डिग्री एवं रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे, लेकिन उसने नहीं दिखाया. जांच के बाद क्लिनिक बंद कर दिया गया था, लेकिन दो घंटे बाद दोबारा खोलकर इलाज शुरू कर दिया गया.

24 घंटे में कागजात जमा करने का निर्देश

मामले में संतोष सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन ने 24 घंटे में कागजात जमा करने को कहा है. उनको बताया कि बिहार के गया स्थित कॉलेज से डिग्री ली गई है. उसने दावा किया है कि इलाज किया जा रहा है जिसके बदले 500 रुपए फीस ली जा रही है.

Also Read: Jharkhand News: नहीं थम रहा गढ़वा में तेंदुआ का आतंक, फिर एक बच्चे को मार डाला, गुस्से में हैं ग्रामीण

बिहार, बंगाल सहित कई राज्यों से इलाज कराने आते हैं लोग

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर बिहार, बंगाल सहित कई राज्यों से लोग इलाज के लिए यहां पहुंच रहे हैं. इलाज कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि वीडियो देखा था जिसमें संतोष सिंह दावा करते हैं कि कोई भी नस से संबंधित बीमारी को हाथ लगाते ठीक कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें