पिपरवार कोयलांचल में उफान पर सपही व दामोदर
लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
प्रतिनिधि, पिपरवार, पिपरवार कोयलांचल में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जल अधिग्रहण क्षेत्रों में शुक्रवार को दिन-रात हुई बारिश की वजह से दामोदर, सपही व गरही नदियां उफान पर है. बारिश में बीती रात अशोक-आरसीएम ट्रांसपोर्टिंग रोड पर राय में सपही नदी का डायवर्सन बह गया. यही नदी राय कोलियरी के पास छलका पुल के उपर से बह रही है. दामोदर भी उफान पर है. वहीं, तेज हवाओं से पेड़ उखड़ जाने व ओवरहेड लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से कोयलांचल के लोग रात्रि 11 बजे से ब्लैक आउट का सामना कर रहे हैं. सड़क पर पेड़ों के गिर जाने से दिन भर आवागमन भी बाधित हुआ. इधर, बारिश की वजह से अशोक परियोजना खदान से कोयले का उत्पादन व ढुलाई प्रभावित है. सुरक्षा वजहों से खदान में बारिश थमने तक मशीनों का परिचालन रोक दिया गया है. इधर, बारिश ने आवासीय परिसरों में खूब तबाही मचायी. अशाेक विहार कॉलाेनी, बसंत विहार कॉलोनी व 64 कॉलोनी में नालियां जाम होने की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया. 64 कॉलोनी में विनोद सिंह सहित कई के घरों में छाती तक पानी आ गया. इस दौरान घर में चौकी, पलंग पानी में डूब गये. टीवी, फ्रीज, आलमीरा आदि सब बर्बाद हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है