Ranchi news : दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बिरसा चौक करने पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया एतराज

सीएम ने कहा कि एक बस स्टॉप के चौक का नाम भगवान बिरसा मुंडा पर रखा गया है. यह अपमान नहीं तो और क्या है? केंद्र सरकार इस कदम को तुरंत वापस ले.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 6:16 PM
an image

रांची. दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बिरसा चौक किया गया है और वहां बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगायी गयी है. इधर, झारखंड में इसको लेकर सियासत गरमा गयी है. झामुमो ने इस पर एतराज जताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि एक बस स्टॉप के चौक का नाम भगवान बिरसा मुंडा पर रखा गया है. यह अपमान नहीं तो और क्या है? क्या राजधानी दिल्ली में हम आदिवासियों के आराध्य के सम्मान, उनकी प्रतिष्ठा एवं हमारी आस्था के अनुरूप क्या कोई और उपयुक्त स्थान नहीं था? क्या सेंट्रल विस्टा का नाम हमारे भगवान पर नहीं रखा जा सकता था? यह झारखंडियों समेत देश के सभी आदिवासियों/मूलवासियों का अपमान है. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस कदम को तुरंत वापस ले और हमारे भगवान को उनकी प्रतिष्ठा और हमारी आस्था के अनुकूल स्थान दे. इधर, ट्राइबल आर्मी ने भी इस पर एतराज जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version