ranchi news : महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं लद्दाख से लेकर सूरत की साड़ियां
ranchi news : जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स और झारखंड चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में भीड़ जुट रही है.
रांची. जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स और झारखंड चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में भीड़ जुट रही है. यहां लद्दाख और सूरत की साड़ियों का कलेक्शन महिलाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लद्दाख की साड़ियां 1,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं. वहीं सूरत की साड़ी की रेंज 250 से 1,000 रुपये के बीच है.
3,000 रुपये से अधिक की खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार
सभी स्टॉलों में खरीदारों की भीड़ दिख रही है. लोग ऑफर्स का लाभ उठा रहे हैं. 3,000 रुपये से अधिक की खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार दिये जा रहे हैं. लाइफस्टाइल हैंगर में बांग्लादेश की बनी शर्ट, हुडी, जैकेट, ट्राउजर्स, कार्गो पैंट, वूलेन पायजामा बिक रहे हैं. शर्ट 600-700 रुपये, जैकेट 900 और हुडी की रेंज 700 रुपये है. ट्रेड फेयर में अलग-अलग फ्लेवर का हलवा बिक रहा है. इनमें ब्लैक करी, केला, नारियल, अनार, अन्नानस, खजूर, अंगूर, आम का हलवा आदि शामिल हैं. कीमत 800 रुपये प्रति किलो है.सीपी सिंह ने किया स्टॉल का भ्रमण
विधायक सीपी सिंह भी गुरुवार को ट्रेड फेयर पहुंचे. विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि ट्रेड फेयर के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु ने भी भ्रमण किया. फेयर में क्वीन ऑफ ट्रेडिशनल मॉडलिंग शो का आयोजन हुआ. मॉडलों ने पारंपरिक ड्रेस पहन कर कैटवॉक किया. वहीं काव्यांजलि के तहत स्थानीय कवियों ने कविताओं से लोगों को मनोरंजन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है