20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने लाभुकों के बीच बांटी साड़ी, लूंगी व धोती

प्रखंड परिसर में दूसरे छमाही के सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया.

नामकुम. प्रखंड परिसर में दूसरे छमाही के सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्डधारी को धोती, साड़ी व लूंगी से आच्छादित किया गया है. सभी योग्य लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया रांची जिला के 416939 पात्र गृहस्थ परिवार (लाल कार्ड) 101933 अंत्योदय परिवार (पीला कार्ड) 45623 ग्रीन कार्डधारी हैं. जिसमें नामकुम प्रखंड में 22985 पात्र गृहस्थ परिवार लाल कार्ड, 3698 परिवार पीला कार्ड और 1875 ग्रीन कार्डधारी हैं. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने आयीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें साड़ी मिलनेव केवाइसी करने की बात कहकर बुलाया गया था. यहां न साड़ी मिलीं न केवाइसी किया गया. उन्हें बताया गया कि राशन के साथ साड़ी मिलेंगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, विधायक प्रतिनिधि माधो कच्छप, प्रदीप लकड़ा, रंजन राय, सुषमा हेंब्रम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सौरभ सिन्हा, महिला प्रसार पदाधिकारी रेणू कुमारी, समीउल्लाह खान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें