झारखंड : डॉ सरफराज अहमद ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

डॉ सरफराज अहमद ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली. सरफराज अहमद इससे पहले गिरिडीह के गांडेय विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं.

By Kunal Kishore | June 27, 2024 11:36 PM

झारखंड : झामुमो के राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने गुरुवार को राज्यसभा में शपथ ग्रहण की. उल्लेखनीय है कि डॉ सरफराज अहमद गिरिडीह के गांडेय विधानसभा सीट से विधायक थे. उन्होंने इस सीट से इस्तीफा देकर सीट को खाली किया था.

गांडेय सीट से कल्पना सोरेन ने दर्ज की थी जीत

गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन ने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. इस सीट से बीजेपी ने दिलीप कुमार वर्मा को प्रत्याशी बनाया था.  पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन के लिए यह सीट खाली की गई थी. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने लोकसभा चुनाव में झामुमो की ओर से मोर्चा संभाला था. गांडेय विधानसभा सीट झामुमो का गढ़ रहा है और इस सीट पर हुए अब तक के चुनाव में पांच बार झामुमो के उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज करायी है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-27-at-10.45.03-PM.mp4

गिरिडीह में उत्सव का माहौल

इसके खुशी में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम झामुमो नेता मो. आलम के नेतृत्व में गिरनिया मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय के पास आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो अकबर, गोपिन मुर्मू , बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, मो. शमशेर, मो. याकूब , वाहिद खान, मो जाकिर, मालो खान, मो. ताज, रितेश पाठक, कुंदन पाठक आदि मौजूद थे.

Also Read : झारखंड में 40 अफसरों की हुई ट्रांस्फर पोस्टिंग, जानें किन अधिकारियों का कहां हुआ तबादला

Also Read : आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Next Article

Exit mobile version