Sarhul 2022: रांची उपायुक्त का निर्देश, गाइडलाइन का हो पालन, सरहुल की शोभायात्रा में ये लोग न हों शामिल
कल रांची डीसी छवि रंजन ने सरना समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अपील की है कि बच्चे व 60 साल से ज्यादा उम्र लोग शोभा यात्रा में शामिल न हों. साथ ही साथ दिशा-निर्देशों का भी पालन करने को कहा है
Jharkhand News रांची : सरहुल को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन और सरना समिति के पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त छवि रंजन ने की. इस दौरान उपायुक्त ने राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरहुल मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था के मामले में रांचीवासियों ने कभी निराश नहीं किया है.
राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में छूट देने की बात पर उपायुक्त ने कहा कि वे लोगों की भावनाओं से आला अधिकारियों को अवगत करायेंगे. उपायुक्त ने कहा कि बच्चे व 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग सरहुल शोभायात्रा में शामिल न हों, इस पर विशेष ध्यान दें. कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तैयार है. उपायुक्त ने सभी बीडीओ व सीओ को संबंधित थाना प्रभारी के साथ सरना समिति के प्रबुद्ध लोगों को बुला कर बैठक करने का निर्देश दिया. वहीं, एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी.
सदर एसडीओ ने दी गाइडलाइन की जानकारी
सदर एसडीओ दीपक दुबे ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की जानकारी देते हुए कहा कि शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के 100-100 की संख्या में निकलने, शाम छः बजे तक धार्मिक जुलूस को खत्म करना जरूरी होगा. बताया गया कि जहां पर सभी ग्रुपों का मिलान होगा, वहां श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या एक हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए. बैठक में सिटी एसपी सौरभ, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, बुंडू एसडीओ, अपर जिला दंडाधिकारी सहित जिले के अधिकारी व सरना समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Posted By: Sameer Oraon